Move to Jagran APP

पहाड़ों की रानी शिमला में पर्यटकों की बहार, कालका से आने वाली सभी ट्रेन बुक; विस्टाडोम की बढ़ी डिमांड

मानसून के बाद हिमाचल प्रदेश पहाड़ों की रानी शिमला में पर्यटकों की आमद बढ़ गई है। कालका-शिमला रेलमार्ग पर सभी ट्रेनें 20 नवंबर तक पूरी तरह से बुक हैं। पारदर्शी डिब्बों वाली विस्टाडोम ट्रेन की सबसे ज्यादा मांग है। दिसंबर में स्पेशल ट्रेन शुरू होने की संभावना है। शिमला में पर्यटन कारोबारियों को इस बार सर्दियों में बेहतर सीजन की उम्मीद है।

By Shikha Verma Edited By: Gurpreet Cheema Updated: Thu, 07 Nov 2024 09:53 AM (IST)
Hero Image
कालका से शिमला जाती विस्टाडोम ट्रेन (फाइल फोटो)
शिखा वर्मा, शिमला। विश्व धरोहर में शामिल कालका-शिमला रेल लाइन पर सभी ट्रेनें 20 नवंबर तक बुक है। इस रेललाइन पर प्रतिदिन सात ट्रेनें कालका से शिमला आती हैं और वापस जाती हैं। वर्तमाान में दो ट्रेने बंद हैं, इसमें एक होलीडे स्पेशल है, वहीं दूसरी कोच कम होने के चलते एक अन्य भी बंद हैं।

इस समय पांच ट्रेन आ और जा रही है। इस बार मानसून के बाद नवरात्रों से ही शिमला आने वाले पर्यटकों की पहली पसंद ट्रेन ही बनी है। शिमला के होटलों में ऑक्यूपेंसी 40 प्रतिशत तक पहुंची है। राजधानी के होटलों में बरसात के मौसम में आक्यूपेंसी 10 प्रतिशत रह गई थी। ऐसे में आक्यूपेंसी आने वाले दिनों में और बढ़ने की उम्मीद है। इन दिनों भी ट्रेन के माध्यम से सैलानी शिमला पहुंच रहें है।

सभी ट्रेन पूरी तरह से पैक हो कर शिमला पहुंच रही है। इससे उम्मीद लगाई जा रही है कि इस बार क्रिसमस व नया साल मनाने के लिए बहुत संख्या में पर्यटक शिमला पहुंच सकते है। इससे यहां पर पर्यटन कारोबारियों को भी राहत प्रदान मिलने की उम्मीद बंधी है।

सुहावने मौसम व साफ हवा का आनंद लेने के लिए पड़ोसी राज्यों से हजारों लोग शिमला आते हैं। पर्यटन कारोबारियों को उम्मीद है कि इस बार सर्दियों में पर्यटन सीजन काफी बेहतर रहेगा। वर्तमान में मैदान इलाकों में पराली से लेकर अन्य तरह का प्रदूषण हैं. इसलिए भी लोग शिमला में साफ हवा में रहने व घूमने से लिए पहुंच रहे हैं।

विस्टाडोम की सबसे ज्यादा मांग

अधिकतर पर्यटक पारदर्शी डिब्बों में वादियों को निहारते हुए शिमला आना चाहते हैं। हालांकि रेल से शिमला पहुंचने के लिए बस व गाड़ी से दोगुना समय लगता है, लेकिन इसके बावजूद सैलानी ट्रेनें में आना पसंद कर रहें है। सड़कों में यातायात जाम और खुद वाहन चलाने की थकान से बचने के लिए भी लोग रेलगाड़ी को प्राथमिकता देते हैं। इसके अलावा कई पर्यटक निजी वाहनों से शिमला पहुंचते हैं।

रेल में विस्टाडोम यानी पारदर्शी डब्बों की ट्रेन की सबसे ज्यादा मांग है। शिमला से कालका तक रेल यात्रा के लिए सामान्य किराया 65 रुपये से लेकर 630 रुपये तक है। इसमें प्रथमश्रेणी का 300, चेयर कार का 265 व सामान्य का 65 रुपये किराया है।

ये भी पढ़ें: नए साल में विस्‍टाडोम कोच में निहारें हिमाचल की वादियां, हेरिटेज ट्रैक पर चलेगी खास ट्रेन

दिसंबर में फिर से शुरू हो सकती है स्पेशल ट्रेन

कालका से शिमला आने वाले सभी ट्रेन अगले 20 नवंबर तक पूरी तरह से बुक है। अब माना जा रहा है कि क्रिसमस व नया साल तक इसी प्रकार से रेल लाइन पूरी तरह से बुक रहेगी। पिछले साल सैलानियों को छह महीने तक रेल लाइन के बंद होने के कारण इसमें सफर का इंतजार करना पड़ा था।

इस बार काफी संख्या में सैलानी यहां पहुंच रहे हैं, सैलानियों की सुविधा के लिए यदि जरुरत हुई तो आने वाले दिनों में अतिरिक्त रेल भी शुरू करने की योनजा है, फिलहाल कोचिस की संख्या कम होने के कारण एक ट्रेन को बंद कर रखा है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।