Himachal Politics: 'कंगना रनौत हिमाचल की बेटी...' कांग्रेस की आलोचना के बीच सीएम सुक्खू ने कही ये बड़ी बात
Himachal Politics हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate) ने कंगना रनौत के खिलाफ टिप्पणी कर दी। इसके बाद सियासी घमासान शुरू हो गया। वहीं हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कंगना रनौत को हिमाचल की बेटी बताया है।
एजेंसी, शिमला। अभिनेत्री ने नेता बनीं कंगना रनौत को बीजेपी ने मंडी लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। वहीं, मंडी से सीट मिलने के बाद सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने एक्ट्रेस कंगना रनौत के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट शेयर कर दी। इस पोस्ट के बाद से सियासत शुरू हो गई और कांग्रेस की आलोचना हो रही है। वहीं, हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कंगना रनौत को 'हिमाचल की बेटी' कहा है।
यह विवाद सोमवार को सुप्रिया श्रीनेत की एक कथित पोस्ट के बाद शुरू हुआ, जिसमें आपत्तिजनक कैप्शन के साथ कोर्सेट टॉप पहने रनौत की तस्वीर सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से साझा की गई थी। कई भाजपा नेताओं और अन्य लोगों के हंगामे के बाद पोस्ट को हटा दिया गया है। सुप्रिया श्रीनेत ने यह भी दावा किया कि उनका सोशल मीडिया हैंडल हैक कर लिया गया है और उसका दुरुपयोग किया गया है और वह कभी भी किसी अन्य महिला का अपमान नहीं करेंगी।
कंगना रनौत हिमाचल की बेटी- सीएम सुक्खू
कंगना रनौत को भाजपा ने आगामी आम चुनाव के लिए हिमाचल प्रदेश के मंडी से मैदान में उतारा है। सीएम सुक्खू ने मंगलवार को शिमला में पत्रकारों से कहा कि वो (कंगना रनौत) हिमाचल की बेटी हैं। उनके माता-पिता यहां रहते हैं। उनके पिता को मंडी में कांग्रेस का महासचिव बनाया गया था...ये भी पढ़ें: Himachal Pradesh News: 'प्रदेश की जनता से मेरा कमिटमेंट कि...', सीएम सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश की कर दी भविष्यवाणी
वहीं, सीएम सुक्खू ने कहा कि हमने महिलाओं के बीच 1500 रुपये बांटकर महिला सम्मान निधि और कई अन्य योजनाएं शुरू कीं। कई भाजपा नेताओं ने अभिनेत्री से नेता बनी कंगना रनौत का समर्थन किया और कांग्रेस की जमकर आलोचना की। भाजपा इस मामले में कानूनी कार्रवाई करने की दिशा में काम कर रही है। पूरा मंडी और हिमाचल प्रदेश गुस्से में है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।