Kinnaur Kailash Yatra के लिए 25 जुलाई से करें रजिस्ट्रेशन, यात्रा के लिए इन नियमों का रखना होगा खास ध्यान
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में किन्नर कैलाश की यात्रा एक अगस्त से शुरू हो रही है। ऐसे में प्रशासन ने यात्रा को लेकर तैयारियां कर ली हैं। प्रशासन की ओर से पंजीकरण की यह सुविधा ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों रूप में उपलब्ध रहेगी। हिंदू और बौद्ध धर्म के लोगों के लिए यह स्थान काफी पवित्र माना जाता है। वहीं पर्वत की ऊंचाई 6050 मीटर है।
संवाद सहयोगी, रिकांगपिओ। किन्नर कैलाश की यात्रा के लिए किन्नौर प्रशासन ने पंजीकरण की तिथि 25 जुलाई सुबह 11 बजे से शुरू करने की घोषणा जारी की है। प्रशासन की ओर से पंजीकरण की यह सुविधा ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों रूप में की जाएगी।
जिला पर्यटन अधिकारी किन्नौर एवं एसडीएम कल्पा डॉ. मेजर शशांक गुप्ता ने बताया कि किन्नौर जिला के तांगलिंग रूट से किन्नर कैलाश की यात्रा आयोजित की जा रही है।
आगामी 1 से 26 अगस्त तक आयोजित होने वाले किन्नर कैलाश की यात्रा को लेकर ऑनलाइन व ऑफलाइन पंजीकरण 25 जुलाई सुबह 11 बजे से शुरू कर दी जाएगी।
ऑफलाइन पंजीकरण की भी है सुविधा
उन्होंने बताया कि ऑनलाइन पंजीकरण के लिए वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करना होगा जबकि ऑफलाइन पंजीकरण यात्रा वाले दिन ही यात्री तांगलिंग गांव में जाकर करवा सकता है।यात्रा अवधि के दौरान एक दिन में 200 ऑनलाइन व 150 ऑफलाइन पंजीकरण करवाए जाएंगे। वही उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति एक से ज्यादा बार पंजीकरण नहीं करवा सकते है।
यात्रियों को यात्रा के दौरान मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र दिखाना अनिवार्य होगा और मेडिकल फिटनेस फॉर्म 25 जुलाई से इसी वैबसाइट पर उपलब्ध होगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।यह यात्रा 1 से 26 अगस्त तक आयोजित की जा रही किन्नर कैलाश यात्रा तांगलिंग रूट से शुरू की जा रही है। पूर्वनी मार्ग से भी इस यात्रा को शुरू करने के लिए कार्य जारी है। पांच अगस्त के बाद पूर्वनी मार्ग से भी इस यात्रा शुरू की जाएगी।
जिला पर्यटन अधिकारी किन्नौर डॉ. मेजर शशांक गुप्ता