Lok Sabha Election 2024: चुनाव को लेकर शिमला पुलिस के पुख्ता इंतजाम, सील होंगे इंटरनेशनल बॉर्डर; पढ़ें पूरा प्लान
Himachal Lok Sabha Election 2024 हिमाचल प्रदेश में चुनाव को लेकर शिमला पुलिस के पुख्ता इंतजाम हैं। अंतरराज्यीय बॉर्डर से आने वाले जाने वाले लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। शिमला पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि चुनाव के दौरान शराब और अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। चुनावों को देखते हुए अब इन जगहों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।
अमल में लाई जाएगी सख्त कार्रवाई
इस दौरान कोई भी व्यक्ति किसी भी अपराध में संलिप्त पाया जाता हैं तो फिर उसके सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। सुरक्षा व्यवस्था के लिए जहां अब पुलिस का पहरा बढ़ जाएगा, तो वहीं सीसीटीवी कैमरों से भी शिमला पुलिस अपराधियों पर पैनी नजर रखेगी।इन्हें किया जाएगा गिरफ्तार
जिलाभर में जिन लोगों के खिलाफ वारंट जारी हैं, उन लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा। इनकी गिरफ्तारियों के लिए सभी थानों को निर्देश जारी कर दिए गए है। इसके अलावा सभी उदघोषित अपराधियों की लिस्ट भी शिमला पुलिस की ओर से तैयार की जा रही है। इन अपराधियों पर खास नजर रखी जाएगी। शराब, चिट्टा, चरस, अफीम व अन्य नशीली दवाओं के तस्करों को गिरफ्तारियां की जाएगी, ताकि यह लोग चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित नहीं कर सके।उत्तराखंड पुलिस से साझा की हिस्ट्रीशीटर की जानकारी
शिमला पुलिस ने लोकसभा चुनावों को देखते हुए देहरादून और उत्तरकाशी जिला के जिला दंडाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक कर ली है। इसके बाद शिमला पुलिस ने उत्तराखंड के इन जिलों की पुलिस के साथ हिस्ट्रीशीटर यानि जिन अपराधियों की किसी न किसी अपराध में बार बार संलिप्तता हैं, उनकी जानकारी भी साझा की है। ऐसे में इन पर भी विशेष नजर रखी जाएगी। इसके अलावा हिस्ट्रीशीटर की नई सूची भी शिमला पुलिस तैयार कर रही है।यह सीमाएं लगती है उत्तराखंड से
शिमला जिला के 3 बॉर्डर उत्तराखंड से जुड़ते है। एक बार्डर चौपाल में फेडीज पुल नामक जगह पर है। यहां पर शिमला जिला की सीमा उत्तराखंड के साथ लगती है। दूसरा बॉर्डर जुब्बल के कुड्डू में है। यहां जगह भी उत्तराखंड की सीमा के साथ लगती है।यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: लाहौल-स्पीति का टशीगंग है विश्व का सबसे ऊंचा बूथ, मतदाताओं की संख्या जान रह जाएंगे हैरान वहीं झमराड़ी बॉर्डर भी उत्तराखंड की सीमा को साथ लगता है। इन तीनों जगहों लोग एक राज्य से दूसरे राज्य में प्रवेश करते है। ज्यादातर जुब्बल के कुड्डू में एक राज्य से दूसरे राज्य के लिए लोगों की आवाजाही रहती है। ऐसे में आगामी लोकसभा चुनावों को देखते हुए अब इन जगहों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।लोकसभा चुनावों के लिए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए है। चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से हो, इसके लिए शिमला पुलिस विशेष रूप से प्रयासरत रहेगी। अंतरराज्यीय बॉर्डर सील होंगे और पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा। नशा तस्करों पर पैनी नजर रहेगी। सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जाएगी। लोकसभा चुनावों को निष्पक्ष तरीके से संपन्न करवाना पुलिस का मुख्य लक्ष्य होगा। -संजीव गांधी, एसपी शिमला