Lok Sabha Election 2024: लाहौल-स्पीति का टशीगंग है विश्व का सबसे ऊंचा बूथ, मतदाताओं की संख्या जान रह जाएंगे हैरान
Lok Sabha Election 2024 हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति का ताशीगंग का मतदान केंद्र विश्व की सबसे ऊंचाई पर है। प्रदेश में भरमौर का ऐहलमी मतदान केंद्र पैदल चलकर पहुंचने के लिए सबसे दूर 13 किलोमीटर पैदल है जहां पर 183 मतदाता हैं। भटीयात का चक्की भी 13 किलोमीटर पैदल चलकर मतदाल दल पहुंचेगा और 135 मतदाता हैं। पहली बार मतदान करने वाले 18 व 19 वर्ष के 138918 मतदाता हैं
राज्य ब्यूरो, शिमला। Lok Sabha Election 2024: विश्व का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र लाहौल स्पीति का टशीगंग है जो समुद्र तल से 15256 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। यहां पर 52 मतदाता हैं। जबकि दस हजार फीट से अधिक ऊंचाई वाले मतदान केंद्रों में 12,010 फीट पर नाको लाहौल स्पीति, भरमौर का चस्क भटौरी 11302 फीट पर जबकि काथी दस हजार फीट की ऊंचाई पर है।
सबसे अधिक पैदल चलने वाले
प्रदेश में भरमौर का ऐहलमी मतदान केंद्र पैदल चलकर पहुंचने के लिए सबसे दूर 13 किलोमीटर पैदल है जहां पर 183 मतदाता हैं। भटीयात का चक्की भी 13 किलोमीटर पैदल चलकर मतदाल दल पहुंचेगा और 135 मतदाता हैं।
- सबसे अधिक मतदाताओं वाला केंद्र डलहौजी, जहां पर 1410 मतदाता
- सबसे कम मतदाता वाला केंद्र किन्नौर का जहां केवल 16 मतदाता
- शिमला के समरहिल में केवल 34 मतदाता हैं।
मतदान दल को जाना होगा नाव से मतदान करवाने
फतेहपुर के सथ कुठेडा में केवल 97 मतदाताओं को पौंग डैम में टापू पर स्थित मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिए नाव से पहुंचना होगा।यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir Lok Sabha Election 2024: जम्मू कश्मीर में कब होंगे विधानसभा चुनाव, CEC राजीव कुमार ने दिया बड़ा अपडेट
एक अप्रैल को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले कर सकेंगे आवेदन
एक अप्रैल का 18 वर्ष पूर्ण करने वाले भी आवेदन कर सकते हैं। 17 वर्ष पूर्ण कर चुके और एक अप्रैल को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले 8654 ने आवेदन किए हैं।- पहली बार मतदान करने वाले 18 व 19 वर्ष के 138918 मतदाता हैं
- 56320 दिव्यांग मतदाता हैं।
- 85 वर्ष से अधिक 60995 मतदाता हैं
- 20 से 29 वर्ष की आयु के 1040756 जो 19 प्रतिशत है
- सांसद के लिए खर्च की सीमा 95 लाख निर्धारित की है जो पहले 70 लाख थी
- विधायक के लिए 40 लाख की खर्च सीमा तय की गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।