Himachal Weather Update: बादल फटने और बाढ़ से एक सप्ताह में 500 करोड़ का नुकसान, आज भी भारी बारिश की चेतावनी
हिमाचल प्रदेश में इन दिनों बाढ़ और बादल फटने से आफत मची हुई है। एक सप्ताह में बादल फटने और बाढ़ आने के कारण 500 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। बीते हफ्ते में बारिश कम हुई लेकिन नुकसान ज्यादा हुआ। इस महीने यानी अगस्त में अब तक 179 मिलीमीटर बारिश हुई है। मौसम विभाग ने आज भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
राज्य ब्यूरो, शिमला। प्रदेश में एक सप्ताह के दौरान कई स्थानों पर बादल फटने और बाढ़ आने के कारण करीब 500 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। हालांकि, इस दौरान सामान्य से 17 प्रतिशत कम वर्षा दर्ज की गई है।
वहीं, अगस्त में अब तक सामान्य से पांच प्रतिशत अधिक वर्षा दर्ज की गई है। अगस्त में सामान्य 170.6 की तुलना में अब तक 179 मिलीमीटर वर्षा हुई है।
सिरमौर में हुई सबसे अधिक बारिश
सबसे अधिक वर्षा सिरमौर जिला में 419 मिलीमीटर हुई है, जो सामान्य से 61 प्रतिशत अधिक है। मंडी जिला में 324 मिलीमीटर वर्षा हुई, जो सामान्य से 22 प्रतिशत अधिक है।बिलासपुर जिला में 252 मिलीमीटर वर्षा दर्ज हुई, जो सामान्य से 18 प्रतिशत अधिक है। शिमला जिला में 201 मिलीमीटर वर्षा हुई, जो सामान्य से 54 प्रतिशत अधिक है। लाहुल स्पीति जिला में सामान्य से 55 प्रतिशत, जबकि किन्नौर में 49 प्रतिशत कम वर्षा दर्ज की गई है।
प्रदेश में अब तक 1142 करोड़ का नुकसान
रविवार को दिन की शुरुआत खिली धूप से होने के दो घंटे बाद बादल छा गए और दोपहर को अधिकतर स्थानों पर वर्षा हुई। बिलासपुर के बरठीं में 40.5, धर्मशाला में 27 और शिमला में 10 मिलीमीटर वर्षा हुई।प्रदेश में अब तक मानसून के दौरान 1142 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है। लोक निर्माण विभाग को करीब 503 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है, जबकि जल शक्ति विभाग को करीब 470 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।