Move to Jagran APP

Shimla: क्रिप्टो करेंसी मामले का मुख्‍य आरोपी गिरफ्तार, 200 करोड़ की ठगी का आरोप; SIT ने की 41 स्‍थानों पर छापेमारी

हिमाचल प्रदेश के क्रिप्टो करेंसी मामले का तीसरा मुख्‍य आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है। अभी तक इस मामले में ये दसवीं गिरफ्तारी है जबकि मुख्य आरोपी सुभाष अभी भी फरार है जो विदेश में बैठा है। एसआईटी की टीम ने क्रिप्टो करेंसी के इस मामले में प्रदेश के छह जिलों में 41 स्थानों पर छापेमारी कर महत्वपूर्ण दस्तावेज महंगी गाड़ियों सहित लैपटाप पेन ड्राइव और संपत्तियों के दस्तावेजों को जब्त किया है।

By Yadvinder SharmaEdited By: Himani SharmaUpdated: Sun, 29 Oct 2023 07:21 PM (IST)
Hero Image
क्रिप्टो करेंसी मामले का मुख्‍य आरोपी गिरफ्तार (फाइल फोटो)
राज्य ब्यूरो, शिमला। क्रिप्टो करेंसी के हजारों करोड़ के ठगी के मामले में एसआईटी ने तीसरे मुख्य आरोपी ऊना जिला के अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया है। उसे पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। अभी तक इस मामले में ये दसवीं गिरफ्तारी है जबकि मुख्य आरोपी सुभाष अभी भी फरार है जो विदेश में बैठा है।

एसआईटी की टीम ने क्रिप्टो करेंसी के इस मामले में प्रदेश के छह जिलों में 41 स्थानों पर छापेमारी कर महत्वपूर्ण दस्तावेज, महंगी गाड़ियों सहित लैपटाप, पेन ड्राइव और संपत्तियों के दस्तावेजों को जब्त किया है। क्रिप्टो करेंसी के इस मामले में अभिषेक पर दो सौ करोड़ की ठगी सामने आई है जबकि कुल चार सौ करोड़ की देनदारी 200 शिकायतों में सामने आई है।

यह भी पढ़ें: Himachal Pradesh: क्रिप्टो करेंसी ठगी मामले के तीसरे मुख्‍य आरोपी तक पहुंची SIT, जल्‍द होगी गिरफ्तारी; खुलें कई बड़े राज

हिमाचल में 41 विभिन्न स्थानों पर ली गई तलाशी

हिमाचल प्रदेश में 41 विभिन्न स्थानों पर तलाशी ली गई जिसमें कांगड़ा में सात स्थानों पर, मंडी व ऊना में दो-दो स्थानों, हमीरपुर में 25, बिलासपुर में चार और सोलन एक स्थान पर छापेमारी की गई है। इस दौरान मोबाइल फोन और अन्य डिजिटल उपकरण, आपत्तिजनक दस्तावेज़, संपत्ति सहित कई महत्वपूर्ण सबूत हाथ लगे हैं।

ठगी का मामला आया सामना

अभी तक इस मामले में 200 के करीब शिकायतें आ चुकी हैं, जिसमें लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। अभी तक की जांच के दौरान हेमराज और सुखदेव की पांच करोड़ की संपत्ति को कुर्क किया गया है और अन्य की संपत्ति क डाटा जुटाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Himachal News: अपराध से निपटने में और दक्ष हुई प्रदेश की पुलिस, CCTNS की रैंकिंग में देशभर में दूसरे स्‍थान पर हिमाचल

क्रिप्टो करेंसी के इस मामले में चरार मुख्य आरोपितों में से दो को गिरफ्तार करने के बाद तीसरे मुख्य आरोपी अभिषेक को गिरफ्तार किया गया है। सुभाष अभी फरार है। कंप्यूटर जिसमें सारा रिकार्ड है उसे भी कब्जे में लिया गया है। इसकी जांच की जस रही है। -संजय कुंडू, प्रदेश पुलिस महानिदेशक

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।