Himachal News: लोकसभा चुनाव से पहले हिमाचल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, आठ जिलों के डीसी सहित 19 आईएएस अधिकारियों के तबादले
चुनाव आयोग के निर्देशों के बाद 8 जिलों के डीसी सहित 19 आईएएस अधिकारियों के तबादलें कर दिए गए हैं। इसके बाद अनुपम कश्यम को डीसी शिमला और अमरजीत सिंह को डीसी हमीरपुर बनाया गया है। हमीरपुर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का गृह जनपद भी है। वहीं बुधवार सुबह 9 आईपीएस और 25 एचपीएस अधिकारी व 55 तहसीलदार व 89 नायब तहसीलदार का तबादला भी हुआ था।
जागरण संवाददाता, शिमला। हिमाचल सरकार ने बुधवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। चुनाव आयोग के निर्देशों के बाद 8 जिलों के डीसी सहित 19 आईएएस अधिकारियों को बदला है। 2 एचएएस अधिकारी भी बदले गए हैं।
बुधवार सुबह 9 आईपीएस और 25 एचपीएस अधिकारी व 55 तहसीलदार व 89 नायब तहसीलदार बदले थे। राज्य सरकार ने 2014 बैच के आईएसएस अधिकारी अनुपम कश्यप को डीसी शिमला बनाया है। डीसी हमीरपुर हेमराज बैरवा को डीसी कांगड़ा बनाया है। श्रम आयुक्त मानसी सहाय को निदेशक पर्यटन टूरिज्म, विशेष सचिव कार्मिक विभाग लगाया है। वहीं, अमरजीत सिंह को डीसी हमीरपुर और डीसी ऊना राघव शर्मा को विशेष सचिव पंचायतीराज विभाग लगाया है।
डीसी शिमला आदित्य नेगी को सेटलमेंट ऑफिसर कांगड़ा बनाया गया है। डीसी कांगड़ा निपुण जिंदल को निदेशक आयुष विभाग लगाया है। डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग को विशेष सचिव फाइनेंस के साथ साथ ओएसडी टू सीएम और डायेरक्टर स्टेट ऑडिट का भी एडिशनल चार्ज दिया है।ये भी पढ़ें: Shimla News: शिक्षा विभाग ने कर्मचारियों और अधिकारियों की छुट्टियों पर लगाई रोक, विधानसभा सत्र के चलते जारी किए आदेश
अपूर्व देवगन को मंडी जिले का जिम्मा
डीसी मंडी अरिंदम चौधरी को विशेष सचिव एमपीपी एंड पावर, डीसी चंबा अपूर्व देवगन को डीसी मंडी, निर्देशक आईटी मुकेश रेप्सवाल को डीसी चंबा, निदेशक आयुष विनय सिंह निदेशक बागवानी, डीसी किन्नौर तोरुल एस रवीश डीसी कुल्लू और कमिश्नर एमसी धर्मशाला अनुराग चंद्र शर्मा को डायरेक्टर पर्सनल एंड फाइनेंस का जिम्मा दिया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।