Manali News: सरजमीं फ़िल्म की शूटिंग के लिए मनाली आएंगी काजोल, चार्ली चोपड़ा की शूटिंग भी जारी
अभिनेत्री काजोल सरजमीं शूटिंग के लिए हिमाचल प्रदेश के मनाली आएंगी। यह फिल्म कश्मीर में आतंकवाद की पृष्ठभूमि पर आधारित है। फ़िल्म की शूटिंग की शुरुआत मनाली से होगी। वहीं विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बन रही चार्ली चोपड़ा की शूटिंग भी जारी है।
By Jagran NewsEdited By: Himani SharmaUpdated: Sun, 19 Feb 2023 01:55 PM (IST)
जागरण संवाददाता, मनाली: स्टार अभिनेत्री काजोल जल्द ही सरजमीं फ़िल्म की शूटिंग को मनाली आएंगी। कश्मीर में आतंकवाद की पृष्ठभूमि पर आधारित फ़िल्म की शूटिंग मानली व लाहुल की वादियों में कई जाएगी। फ़िल्म यूनिट शूटिंग के लिए मनाली पहुंच गई है जबकि कुछ ही दिनों में काजोल भी मनाली पहुंच जाएगी। इस फ़िल्म में काजोल व पृथ्वीराज सुकुमारन एक दूसरे के अपोजिट नजर आएंगे। फ़िल्म की शूटिंग की शुरुआत मनाली से होगी।
Chamba News: चाइल्ड लाइन ने इस बार लड़की की नहीं, कम उम्र में की जा रही लड़के की शादी रुकवाईधर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही इस फ़िल्म में काजोल सहित पृथ्वीराज सुकुमारम और सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान भी मनाली आएंगे। दूसरी ओर आज विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बन रही चार्ली चोपड़ा की शूटिंग भी जारी रही। शनिवार को मनाली के समीपवर्ती लोगहट्स इलाके में वेब सीरिज के कई दृश्य फिलमाए गए। बर्फ के बीच अभिनेत्री लारा दत्ता ने शूटिंग की। लारा दत्ता बर्फ के बीच चलते हुए दिखाई गई।
इस दौरान शूटिंग देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। उधर, गुलशन ग्रोवर और शवाना आजमी भी मनाली पहुंच गए हैं। बारी-बारी से अभिनेता एवं अभिनेत्रियों की शूटिंग हो रही है। लिहाजा, अपने शूटिंग शैडयूल के अनुसार ही यह होटल से बाहर निकल रहे हैं।गौरतलब है कि इन दिनों मनाली में चार्ली चोपड़ा वेब सीरिज की शूटिंग चल रही है। शूटिंग के लिए लारा दत्ता पहले ही यहां पहुंची थी।Chamba News: हिमाचल के चंबा में मूलभूत सुविधाएं नहीं, स्ट्रीट लाइट खराब; 10 गांव में सड़के नहीं
अब गुलशन ग्रोवर और शवाना आजमी भी मनाली पहुंच गए हैं। शनिवार को सिर्फ लारा दत्ता ने ही शूटिंग की। इसके लिए मनाली के लॉग हट़्स में विशेष सैट तैयार किया गया है। सोलंगनाला व कोठी क्षेत्र से बर्फ लाकर लॉगहट में बिछाई गई है। जिस पर शूटिंग हुई। स्थानीय कोर्डिनेटर अनिल कायस्था ने बताया कि गुलशन ग्रोवर और शवाना आजमी भी मनाली पहुंच गए हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।