मनीष हत्याकांड: शिमला पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाया हत्या का मामला, आरोपी की गिरफ्तारी के बाद शव लेकर लौटे परिजन
शिमला के माल रोड पर हुए मनीष हत्याकांड में शिमला पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर मामला सुलझा लिया है। पुलिस ने हत्या के आरोपित को गिरफ्तार किया जिसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ। बता दें कि इस हत्या के बाद से लोगों के अंदर गुस्सा बहुत ज्यादा बढ़ा था। सोमवार को IGMC और फिर मालरोड पर लोगों ने धरना दिया।
जागरण संवाददाता, शिमला। Manish Murder Case: शिमला के माल रोड पर हुए हत्याकांड के आरोपित को 24 घंटे के भीतर शांत कराकर शिमला पुलिस (Shimla Police) ने जनाक्रोश को शांत करवाया। वहीं मृतक परिजन भी शव को लेकर चौपाल वापस लौट गए। मालरोड पर हुई हत्या की घटना के बाद लोगों में काफी आक्रोश था। मृतक के परिजनों के साथ सैकड़ों लोगों ने सोमवार को पहले आईजीएमसी (IGMC) फिर मालरोड शिमला में धरना प्रदर्शन किया।
सैकड़ों लोग पुलिस कंट्रोल रूम के बाहर धरने पर बैठ गए थे। परिजनों व स्थानीय लोगों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने को आरोप लगाया था। परिजनों का कहना था कि जब तक आरोपित को को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक वह शव लेकर वापिस नहीं लौटेंगे। इस दौरान शिमला पुलिस के अधिकारियों ने पुलिस को आश्वासन दिया था कि शिमला पुलिस आरोपित को पकड़ने के लिए पूरी निष्ठा से लगी हुई है। जल्द से जल्द आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके बाद एसपी शिमला संजीव गांधी ने भी मालरोड पर परिजनों व अन्य लोगों को मनाया। एसपी के मनाने के बाद लोग माल रोड से उठ गए, तो वहीं आरोपित की गिरफ्तारी के बाद शिमला में जनाक्रोश शांत करवाया।
युवक के पिता से 2 घंटे के बातचीत
इस घटना के बाद एसपी संजीव गांधी ने मृतक के पिता के साथ करीब 2 घंटे तक बातचीत की। इस दौरान घटना स्थल की फुटेज भी उन्हें दिखाई गई। उन्होंने युवक के पिता का आश्वासन दिया कि पुलिस आरोपित को पकड़ने के लिए पूरी तन्मयता के साथ काम कर रही है। हर हाल में आरोपित को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोपित की गिरफ्तारी के बाद मामला शांत हो गया है।मालरोड रहा बंद
मंगलवार सुबह करीब साढ़े 12 बजे तक माल रोड बंद रहा। माल रोड व्यापारी संघ ने मालरोड पर हुई हत्या की कड़े शब्दों में निंदा की। संघ के अध्यक्ष राजीव सूद, उपाध्यक्ष विवेक सूद, महासचिव वरिंद्र सिंह ऋषि संयुक्त सचिव मनु अग्रवाल, कोषाध्यक्ष साहिन वर्मा और संघ के अन्य सदस्यों ने कहा कि माल रोड पर नवयुवक की हत्या निंदनीय घटना है। संघ ने मामले में दोषी के खिलाफ कड़ी कड़ी कार्रवाई करने की मांग उठाई है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में मालरोड व्यापारी संघ युवक के परिजनों के साथ खड़ा है। इसी कड़ी में सुबह 10 बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक दुकानों को बंद रखा गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।