हिमाचल में प्राकृतिक आपदा: जेपी नड्डा ने दिया मदद का आश्वासन, CM सुक्खू ने उठाई राहत मैनुअल में बदलाव की मांग
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हिमाचल दौरे पर हैं। उन्होंने सिरमौर और शिमला में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया। उन्होंने सीएम सुक्खू को आश्वासन दिया है कि भारत सरकार और पीएम मोदी राज्य सरकार को हर संभव मदद प्रदान करेंगे। वहीं सीएम सुक्खू ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक विशेष पैकेज की बात की है। देखते हैं यह हमें कब तक मिलता है।
अंतरिम राहत की पहली किस्त शीघ्र जारी करने का करेंगे प्रयास
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने प्राकृतिक आपदा के कारण प्रदेश को हुए नुकसान की भरपाई के दृष्टिगत राज्य को पर्याप्त सहायता देने के लिए केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता व्यक्त की। उन्होंने आश्वासन दिया कि अंतरिम राहत की पहली किस्त शीघ्र जारी करने की दिशा में प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने संकट के इस समय में राज्य को पूर्ण सहयोग प्रदान करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को दोहराया। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार नुकसान की भरपाई के लिए पर्याप्त धनराशि सुनिश्चित करने के लिए संकल्पबद्ध है। इस दौरान नड्डा ने कहा कि"यह राजनीति का मुद्दा नहीं है, यह मानवता का मुद्दा है। हमारी जिम्मेदारी हिमाचल प्रदेश के लोगों के लिए मिलकर काम करना है। मैंने सीएम सुक्खू को आश्वासन दिया है कि भारत सरकार और पीएम मोदी राज्य सरकार को हर संभव मदद प्रदान करेंगे। हम हिमाचल प्रदेश के लोगों की मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।"
वहीं हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का कहना है कि#WATCH | Shimla: BJP national president JP Nadda says "This is not an issue of politics, this is an issue of humanity. Our responsibility is to work together for the people of Himachal Pradesh. I have assured CM Sukhu that the GoI and PM Modi will provide all possible help to the… pic.twitter.com/S53taIvjqy
— ANI (@ANI) August 20, 2023
"केंद्र सरकार के राहत मैनुअल के मुताबिक, अगर कोई घर क्षतिग्रस्त होता है तो 5,000 रुपये मिलते हैं और अगर सड़क क्षतिग्रस्त होती है (1 किमी) तो 1,25,000 रुपये मिलते हैं... मैंने केंद्र सरकार के राहत मैनुअल में बदलाव की मांग की है... भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक विशेष पैकेज की बात की है। देखते हैं यह हमें कब तक मिलता है।"
#WATCH | Shimla: Himachal Pradesh CM Sukhvinder Singh Sukhu says, "According to the relief manual of the Central Govt, if a house is damaged then Rs 5,000 is received and if a road is damaged (1km) then Rs 1, 25,000 is received...I have demanded a change in the relief manual of… pic.twitter.com/H1LxtW722M
— ANI (@ANI) August 20, 2023