Move to Jagran APP

Nepali Man Died: नाथपा गांव के मकान में लगी भीषण आग, दो नेपाली युवकों की जलकर हुई दर्दनाक मौत

मंगलवार देर शाम को एक मकान में आग लगने से दो नेपाली मूल के व्यक्ति जिंदा जल गए हैं। हालांकि आग लगने पर ग्रामीणों ने इकट्ठे होकर आग को काबू पाकर दोनों व्यक्तियों को बचाने की कोशिश की परंतु आग इतनी तेजी से फैल चुकी थी कि घर के अंदर सोए हुए व्यक्तियों को बचा नहीं सके जिससे उनकी मौत हो गई।

By narveda kaundal Edited By: Nidhi Vinodiya Updated: Wed, 24 Jan 2024 08:39 PM (IST)
Hero Image
नाथपा गांव के मकान में लगी भीषण आग, दो नेपाली युवकों की जलकर हुई दर्दनाक मौत
संवाद सहयोगी, रिकांगपिओ/भावानगर। जिला किन्नौर के निचार खंड के तहत नाथपा गांव में मंगलवार देर शाम को एक मकान में आग लगने से दो नेपाली मूल के व्यक्ति जिंदा जल गए हैं। मृतकों की पहचान मनोरंजन (45) व नंद लाल (42) निवासी नेपाल के रूप में हुई है। हालांकि आग लगने पर ग्रामीणों ने इकट्ठे होकर आग को काबू पाकर दोनों व्यक्तियों को बचाने की कोशिश की परंतु आग इतनी तेजी से फैल चुकी थी कि घर के अंदर सोए हुए व्यक्तियों को बचा नहीं सके, जिससे उनकी मौत हो गई। 

काम करने के लिए नेपाल से आए थे दो व्यक्ति

जानकारी के अनुसार मंगलवार रात लगभग 9 बजे के करीब नाथपा गांव के फकीर चंद के एक मंजिला लकड़ी के मकान में अचानक आग लग गई। मकान में जब आग लगी तो मकान का मालिक घर से बाहर अपने दूसरे मकान में था जबकि फकीर चंद के पास काम करने आए नेपाली मूल के दोनों व्यक्ति मनोरंजन व नंद लाल मकान के एक कमरे में सोए हुए थे।

जब ग्रामीणों को आग लगने का पता चला तो उन्होंने शोर मचाना शुरू किया जिस पर अन्य ग्रामीण भी घटनास्थल पर पहुंचे और इकठ्ठे होकर आग पर काबू पाने और अंदर फंसे दोनों व्यक्तियों को बचाने की कोशिश की। परंतु मकान लकड़ी का होने के कारण आग इतनी तेजी से फैल चुकी थी कि अंदर आग की चपेट में आए हुए व्यक्तियों को बचाया नहीं सका। 

जलकर हुई दर्दनाक मौत

हालांकि ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू तो पा लिया परंतु तब तक मकान व उसमें रखा हुआ सामान जलकर राख होने के साथ-साथ आग की चपेट में आए हुए दोनों व्यक्तियों की भी मौत हो चुकी थी।

नहीं पता लगा आग लगने का कारण

आग लगने की सूचना ग्रामीणों ने अग्निशमन केंद्र भावानगर व प्रशासन को दी जिस पर एसडीएम तहसीलदार व एसडीपीओ भावानगर पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व आग से जले हुए शवों को बाहर निकाला। वहीं एसडीपीओ भावानगर नरेश ने बताया कि नाथपा गांव में एक मकान में आग लगने से नेपाली मूल के दो व्यक्तियों की मौत हो गई है और पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर सीएचसी भावानगर में शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है व पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।