Move to Jagran APP

Himachal: हिमाचल के स्कूलों में 12 फरवरी से शुरू होगा नया शैक्षणिक सत्र, छात्रों को मिलेगा हिंदी-इंग्लिश मीडियम चुनने का ऑप्शन

Himachal हिमाचल के शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों में 12 फरवरी से नया शैक्षणिक सत्र शुरू होगा। इसी दिन से स्कूलों में दाखिले की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। स्कूल में दाखिले के दौरान ही छात्रों से विकल्प पूछा जाएगा कि वह हिंदी माध्यम में पढ़ाई करना चाहता है या फिर अंग्रेजी माध्यम में। अभी तक यह व्यवस्था नहीं थी। पहली बार दाखिले में इसे शामिल किया जा रहा है।

By Anil Thakur Edited By: Prince Sharma Updated: Thu, 11 Jan 2024 03:03 PM (IST)
Hero Image
कक्षा-1 व 2 में छात्रों को हिंदी व अंग्रेजी भाषा में पढ़ाई का विकल्प होगा।
जागरण संवाददाता, शिमला। हिमाचल के शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों में 12 फरवरी से नया शैक्षणिक सत्र शुरू होगा। इसी दिन से स्कूलों में दाखिले की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। कक्षा-1 व 2 में छात्रों को हिंदी व अंग्रेजी भाषा में पढ़ाई का विकल्प होगा।

हिंदी-इंग्लिश मीडियम चुनने का मिलेगा ऑप्शन

स्कूल में दाखिले के दौरान ही छात्रों से विकल्प पूछा जाएगा कि वह हिंदी माध्यम में पढ़ाई करना चाहता है या फिर अंग्रेजी माध्यम में। अभी तक यह व्यवस्था नहीं थी। पहली बार दाखिले में इसे शामिल किया जा रहा है। राज्य सरकार की ओर से इसकी व्यवस्था की गई है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की ओर से इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए हैं।

शिक्षकों के लिए होगी कार्यशालाएं

स्कूलों में दोनों भाषाओं में पढ़ाई के लिए प्रारंभिक शिक्षा विभाग और समग्र शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशालय ने तैयारियां शुरू कर दी है। अंग्रेजी माध्यम शुरू करने और सत्र के बीच में शिक्षकों के लिए कार्यशालाएं आयोजित करने को भी कहा है, जिससे शिक्षकों को पढ़ाने में कोई परेशानी न आए। अभी पहली कक्षा में सिर्फ हिंदी, अंग्रेजी और गणित की तीन किताबें हैं। अंग्रेजी की हालांकि दो किताबें हैं।

यह भी पढ़ें- Shimla Planning Area में बहुमंजिला इमारतों पर सुप्रीम मुहर, शहर के कोर व ग्रीन एरिया में निर्णाण पर लगा प्रतिबंध भी हटा

यह भी पढ़ें- Himachal: अब सुप्रीम कोर्ट से उम्मीद! IPS अफसर संजय कुंडू ने हिमाचल हाई कोर्ट के आदेश को SC में दी चुनौती; जारी है DGP पद की लड़ाई

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।