आर्थिक मंदी में आपदा फंड से अफसरों को दे दिए स्मार्ट फोन
कोराना संकट में आर्थिक मंदी आई हुई हिमाचलियों व प्रवासियों की घर वापसी के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों को 2.90 लाख के स्मार्ट फोन खरीदने को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। इन्हें स्मार्ट फोन देने के साथ नए नंबर भी दिए गए हैं। इन नए नंबरों को प्रदेश सरकार ने जारी कर दिया है। सवाल यह उठाया
By JagranEdited By: Updated: Fri, 08 May 2020 06:16 AM (IST)
राज्य ब्यूरो, शिमला : कोराना संकट में आर्थिक मंदी छाई है, लेकिन हिमाचलियों व प्रवासियों की घर वापसी के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों को करीब दो लाख 90 हजार रुपये के स्मार्ट फोन खरीदने पर सवाल खड़े हो गए हैं। इन्हें फोन के साथ नए नंबर भी दिए हैं। सवाल उठाया जा रहा है कि आखिर मोबाइल फोन पर इतनी राशि खर्च करने की जरूरत क्या थी, जबकि आठ हेल्पलाइन पहले से चल रही हैं। निजी नंबर जारी करने पर अधिकारियों द्वारा फोन न सुने जाने पर भी सवाल उठ रहे हैं। एक फोन की कीमत 17900 रुपये है, जो आपदा फंड से खरीदे गए हैं।
पहले चंद्रप्रकाश वर्मा को पश्चिम बंगाल का नोडल अधिकारी बनाया था जो अब सहायक नोडल अधिकारी हैं। घर वापसी के लिए पोर्टल पर 80 हजार से अधिक लोगों ने पंजीकरण करवा है। राज्य नोडल अधिकारी एवं प्रधान सचिव राजस्व ओंकार चंद शर्मा को मोबाइल नंबर 9459461355 और संयुक्त नोडल अधिकारी एवं निदेशक पर्यटन यूनुस को 9459485243 पर संपर्क किया जा सकता है। ये बनाए हैं नोडल अधिकारी
नाम व पद,राज्य व केंद्र शासित प्रदेश,मोबाइल नंबर रजनीश,सचिव सूचना एवं जनसपंर्क,हरियाणा, नई दिल्ली व एनसीटी,9459461361
अक्षय सूद,सचिव वित्त,तामिलनाडू, आंध्रप्रदेश व तेलंगना,9459472832 राजीव शर्मा,मंडलायुक्त शिमला,जम्मू कश्मीर, लद्दाख व उत्तराखंड,9459455714 डॉ. एसएस गुलेरिया,श्रमायुक्त,झारखंड व ओडिशा,94594.55279 राकेश कंवर,सचिव राज्यपाल,उत्तर प्रदेश,94594.55841 देवदत्त शर्मा,विशेष सचिव वित्त,बिहार,94594.57046 मानसी सहाय ठाकुर, प्रबंध निदेशक खाद्य एवं आपूर्ति,महाराष्ट्र, गोवा व पुडुचेरी,94594.73112 सुदेश मुखटा,निदेशक वित्त,केरल, लक्षद्वीप व कर्नाटक,94594.57061 चंद्र प्रकाश वर्मा,निदेशक हिप्पा,94594.57107,सहायक नोडल अधिकारी ललित जैन,निदेशक ग्रामीण विकास,पंजाब, चंडीगढ़ व मोहाली,94594.85157 हेमराज बैरवा,विशेष सचिव ऊर्जा,राजस्थान, गुजरात, दादर व नगर हवेली, दमन व दियू,94594.57292 नीरज कुमार,विशेष सचिव वन,मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ व तेलंगाना,94594.57659 मनमोहन शर्मा,निदेशक कार्मिक,असम, मिजोरम, अरुणाचल,मणिपुर, नगालैंड, त्रिपुरा व मेघालय,94594.57476 रोहित जम्वाल,निदेशक प्रारंभिक शिक्षा,अंडेमान व निकोबार, सिक्किम,94594.57587 ---------- केंद्र सरकार के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने प्रदेश के आपातकालीन संचालन केंद्रों को मजबूत करने के लिए 20 लाख रुपये की धनराशि जारी की है। राज्य के सभी आपातकालीन संचालन केंद्रों के मोबाइल फोन नेटवर्क को हिमाचल प्रदेश आपातकालीन संचालन केंद्र मेनुअल 2011 के प्रावधान के अनुसार और अधिक मजबूत किया जाएगा। यह फोन अस्थायी रूप से राज्य सरकार द्वारा नियुक्त किए नोडल अधिकारियों को विभिन्न भागों में फंसे हिमाचली और अन्य लोगों के आवागमन की सुविधा के लिए समन्वय स्थापित करने के लिए प्रदान किए हैं। -ओंकार शर्मा, प्रधान सचिव राजस्व
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।