संजौली में मस्जिद विवाद के बीच नया मोड़, हिंदू दुकानदारों की दुकानों पर लगाए गए 'सनातनी सब्जी वाला' के बोर्ड
शिमला के संजौली में मस्जिद विवाद (Sanjauli Masjid Controversy) के बीच देवभूमि संघर्ष समिति ने एक नया अभियान शुरू किया है। समिति ने स्थानीय दुकानदारों को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से हिंदू दुकानदारों की सब्जी की दुकान के बाहर एक बोर्ड लगवा रहा है जिसमें सनातन सब्जी वाला (Sanatani Sabjiwala) लिखा गया है। साथ ही समिति के लोग बाहरी लोगों का बायकॉट करने के लिए भी अपील कर रहे हैं।
जागरण संवाददाता, शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला के उपनगर संजौली में देवभूमि संघर्ष समिति ने नया अभियान आरंभ किया है।
समिति की ओर से हिंदू दुकानदारों की सब्जी की दुकान के बाहर एक बोर्ड लगाया जा रहा है, जिसमें "सनातन सब्जी वाला" (Sanatani Sabjiwala) लिखा है। इसका उद्देश्य यह है कि स्थानीय लोग हिंदू दुकानदारों से खरीदारी करें और बाहरी लोगों का बायकॉट किया जाए।
बाहरी लोगों से खरीदारी नहीं करने की अपील
देवभूमि संघर्ष समिति के राज्य सह संयोजक विजय शर्मा ने कहा कि अभियान का उद्देश्य संजौली क्षेत्र में हिंदू सब्जी वालों को बढ़ावा देना है। वे लोगों से यह भी अपील कर रहे हैं कि बाहरी लोगों से खरीदारी न करें और स्थानीय दुकानदारों को आगे बढ़ाएं ताकि उनका रोजगार चल सके।यह भी पढ़ें- 'मस्जिद का अवैध निर्माण नहीं गिराया तो...', हिंदू संगठनों ने दी चेतावनी; कहा- सिर्फ 3 दिन शेष
उन्होंने कहा कि रोहिंग्या जैसे लोग संजौली क्षेत्र में आकर व्यापार कर रहे हैं। समिति ने स्थानीय दुकानदारों को आगे बढ़ने का बीड़ा उठाया है।
उन्होंने कहा कि रोहिंग्या जैसे लोग संजौली क्षेत्र में आकर व्यापार कर रहे हैं। समिति ने स्थानीय दुकानदारों को आगे बढ़ने का बीड़ा उठाया है।
स्ट्रीट वेंडर पॉलिसी के लिए कमेटी लेगी निर्णय
प्रदेश में स्ट्रीट वेंडर पॉलिसी के लिए विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने जो कमेटी गठित की है, वही इस संबंध में निर्णय लेगी। हिमाचल में स्ट्रीट वेंडर एक्ट के अंतर्गत जो व्यक्ति वेंडिंग करता है, उसे नगर निगम की ओर से लाइसेंस दिया जाता है।
इस लाइसेंस में पहले से ही व्यक्ति की पहचान से जुड़ी जानकारी होती है। इस लाइसेंस को दुकान में लगाना पहले से ही अनिवार्य किया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।इस लाइसेंस में पहले से ही व्यक्ति की पहचान से जुड़ी जानकारी होती है। इस लाइसेंस को दुकान में लगाना पहले से ही अनिवार्य किया गया है।