Himachal Political Crisis: 'हमारी सरकार में कोई नहीं नाराज, सभी हैं संतुष्ट...'; राजनीतिक उठापटक पर बोले CM सुक्खू
Himachal Political Crisis हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों राजनितिक संकट देखने को मिला। हालांकि सुक्खू सरकार का मानना है कि हिमाचल सरकार में सब सही है। विधायकों के नाराज होने से सवाल पर सुक्खू बोले हमारी सरकार में कोई भी नाराज नहीं है। हमारी सरकार पहले दिन से ही आम जनता व समाज के हर वर्ग के लिए कार्य कर रही है।
जागरण संवाददाता, शिमला। Himachal Political Crisis: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार में कोई भी विधायक नाराज नहीं है। न ही सरकार किसी को खुश करने का प्रयास कर रही है। सभी संतुष्ट है।
एशियन रिवर राफ्टिंग चैंपियनशिप के शुभारंभ पर पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कहना गलत है कि सरकार विधायकों को खुश करने का प्रयास कर रही हैं। जो विधायक जिस काम की काबलियत रखते हैं उन्हें वह काम दिया जा रहा है।
हर वर्ग के लिए काम कर रही हमारी सरकार: सीएम
हर सरकार का काम करने का अपना तरीका होता है। हमारी सरकार पहले दिन से ही आम जनता व समाज के हर वर्ग के लिए कार्य कर रही है। इसकी शुरूआत सुखाश्रय योजना से की गई है। इस वर्ग की हमेशा अनदेखी हुई है और पहली बार उन्हें मुख्यधारा में लाने का प्रयास हो रहा है। एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं हाईकमान के आदेशों का अनुसरण करता हुं। हाईकमान ने जो निर्देश दिए हैं उसे लागू किया जा रहा है।शानन प्रोजेक्ट मामले में सुप्रीमकोर्ट जाएगी सरकार
मंडी जिला के जोगिंद्रनगर में स्थित 110 मेगावाट के शानन बिजली प्रोजेक्ट को लेकर हिमाचल और पंजाब के बीच में अब कानूनी लड़ाई शुरू होगी। इस प्रोजेक्ट को वापिस लेने के लिए राज्य सरकार अब सुप्रीमकोर्ट जाएगी। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भारत सरकार से एक चिट्ठी आई है।यह भी पढ़ें: Himachal Politics: 'विधायकों की बगावत के बाद अब रेवडियां बांट रहे CM...', भाजपा MLA जमवाल ने सुक्खू सरकार पर साधा निशाना
इसमें कहा गया है कि शानन बिजली प्रोजेक्ट को लेकर हिमाचल अभी कोई सख्त कदम न उठाए। इस बिजली प्रोजेक्ट को लेकर 99 साल के लिए दी गई जमीन की लीज 2 मार्च 2024 को खत्म हो गई है। पंजाब सरकार इसको लेकर सुप्रीमकोर्ट चली गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।