Move to Jagran APP

Himachal CM Race: प्रतिभा सिंह नहीं, ये तीन नेता हैं CM पद के प्रबल दावेदार; कांग्रेस आलाकमान लेगा अंतिम फैसला

हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री पद की रेस से प्रतिभा सिंह बाहर हो गई हैं। तीन नेता मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार के रूप में सामने आ रहे हैं। वहीं बैठक में विधायकों ने सीएम का फैसला पार्टी आलकमान पर छोड़ दिया है।

By AgencyEdited By: Achyut KumarPublished: Sat, 10 Dec 2022 08:35 AM (IST)Updated: Sat, 10 Dec 2022 08:35 AM (IST)
प्रतिभा सिंह सीएम पद की रेस से बाहर

नई दिल्लीा, एएनआइ। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Pradesh Assembly Election 2022) में कांग्रेस ने 40 सीटें जीतकर सत्ता में पांच साल बाद वापसी की है। इस जीत के बाद कांग्रेस आलाकमान हिमाचल प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री का फैसला करेगा। सूत्रों ने शुक्रवार को कहा कि राज्य के पूर्व पार्टी प्रमुख सुखविंदर सिंह सुक्खू, सीपीएल नेता मुकेश अग्निहोत्री और पार्टी नेता राजिंदर राणा को सीएम पद के रेस में माना जा रहा है।

प्रतिभा सिंह सीएम पद की रेस से बाहर

हालांकि, हिमाचल प्रदेश के लिए अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को अंतिम रूप देना कांग्रेस के लिए एक कठिन काम है। पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह को आलाकमान  सीएम पद की रेस में नहीं मान रहा है। इससे पहले, प्रतिभा सिंह के समर्थक बड़ी संख्या में कांग्रेस शिमला मुख्यालय के बाहर जमा हो गए उन्हें राज्य का मुख्यमंत्री बनाने की मांग करने लगे।

यह भी पढ़ें: हिमाचल में CM पद की रेस में कई चेहरे, अंतिम फैसला आलाकमान ही लेगी; विधायक दल की बैठक से जुड़ी 10 बड़ी बातें

सीएम पद की रेस में केवल तीन नेता

कांग्रेस आलाकमान के करीबी सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री पद की दौड़ में केवल तीन नेता सुखविंदर सिंह सुक्खू, मुकेश अग्निहोत्री और राजिंदर राणा हैं। मुख्यमंत्री विधायकों में से ही होगा। आलाकमान को लगता है कि अगर प्रतिभा सिंह को मुख्यमंत्री बनाया जाता है तो दो उपचुनाव कराने होंगे- एक लोकसभा का, दूसरा विधान सभा का।'

उपचुनाव से माहौल बिगड़ने का डर

सूत्रों ने आगे कहा कि प्रतिभा सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह को कैबिनेट में उच्च पद दिया जा सकता है। ऐसे में जब कांग्रेस मंडी की 10 में से 9 सीटों पर हार गई है तो तुरंत उपचुनाव कराना उचित नहीं होगा। कहीं न कहीं चुनाव जीतकर जो माहौल बनाया गया है, वह बिगड़ सकता है।

यह भी पढ़ें: Himachal Election 2022: 'आलाकमान जिसे चाहेगा, सीएम वही बनेगा', कांग्रेस नेता सुखविंदर सिंह सुक्खू का बड़ा बयान

दिल्ली में सीएम के नाम पर लगेगी अंतिम मुहर

आलाकमान के करीबी सूत्रों ने प्रतिभा सिंह के 25 विधायकों के समर्थन के दावे को भी खारिज कर दिया। उनके मुताबिक, व्यक्तिगत रूप से सुक्खू के साथ और भी विधायक हैं। इससे पहले शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायकों ने मुख्यमंत्री चुनने का फैसला पार्टी आलाकमान पर छोड़ने का प्रस्ताव पारित किया, जिसके बाद अब दिल्ली में सीएम के नाम पर अंतिम मुहर लगेगी।

बीजेपी को मिली 25 सीटें

एआईसीसी के राज्य प्रभारी राजीव शुक्ला ने संवाददाता सम्मेलन में इस फैसले की घोषणा की। राज्य में नतीजों की घोषणा के एक दिन बाद नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक हुई। कांग्रेस ने 40 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत हासिल किया। बीजेपी को 25 सीटें मिली थीं।

विधायकों ने पार्टी आलाकमान पर छोड़ा फैसला

शुक्ला ने कहा कि मीडिया की खबरें कि पार्टी के अंदर फूट है, बिल्कुल गलत है। उन्होंने कहा, 'सभी 40 विधायकों ने आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक में हिस्सा लिया और सभी ने सर्वसम्मति से राज्य के मुख्यमंत्री के चयन का फैसला पार्टी आलाकमान पर छोड़ने का प्रस्ताव पारित किया। मीडिया की खबरें कि पार्टी के अंदर विभाजन है, यह बिल्कुल गलत है।'

किसी विधायक ने कोई नाम नहीं सुझाया

शुक्ला ने कहा कि किसी विधायक ने कोई नाम नहीं सुझाया। उन्होंने कहा, 'सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया कि मुख्यमंत्री चुनने का फैसला पार्टी आलाकमान पर छोड़ा जाए। हम अपनी रिपोर्ट कल पार्टी आलाकमान को सौंपेंगे।'

ये भी पढ़ें:

Fact Check: ठेले वाले के साथ दुर्व्यवहार की यह घटना पटना की है, गुजरात की नहीं

डिजिटल रुपया कहां मिलेगा, कैसे काम करेगा, क्या हैं इसके फायदे, जानिए सब कुछ


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.