Move to Jagran APP

Himachal Pradesh News: अब घर बैठे ही बनवा सकेंगे बस पास, कॉलेज छात्रों के लिए HRTC ने ऑनलाइन की सुविधा

हिमाचल प्रदेश के छात्र अब घर बैठे बस पास बनवा सकेंगे। हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) ने अब कॉलेज विद्यार्थियों को बस पास बनाने की सुविधा ऑनलाइन कर दी है। शिमला से इस योजना को ट्रायल आधार पर शुरू किया है। इसके बाद प्रदेशभर में इसे शुरू किया जाएगा। हिमाचल पथ परिवहन निगम ने इसके लिए सॉफ्टवेयर तैयार किया है।

By Jagran NewsEdited By: Himani SharmaUpdated: Sun, 19 Nov 2023 09:48 AM (IST)
Hero Image
कॉलेज छात्र अब ऑनलाइन बना सकेंगे बस पास
जागरण संवाददाता, शिमला। हिमाचल के कॉलेजों के विद्यार्थियों को बस पास बनाने के लिए अब लाइन में खड़े होकर धक्के खाने की आवश्यकता नहीं है। न ही बस पास बनाने के लिए उन्हें अपनी कक्षा छोड़ जाना होगा। अब वे अपने मोबाइल फोन से घर बैठे ही बस का पास बना सकेंगे। हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) ने अब कॉलेज विद्यार्थियों को बस पास बनाने की सुविधा ऑनलाइन कर दी है।

शिमला से इस योजना को ट्रायल आधार पर शुरू किया है। इसके बाद प्रदेशभर में इसे शुरू किया जाएगा। हिमाचल पथ परिवहन निगम ने इसके लिए सॉफ्टवेयर तैयार किया है। अगले सप्ताह से इसे औपचारिक रूप से शुरू कर दिया जाएगा। प्रदेश में करीब पांच लाख विद्यार्थी हैं जो कालेजों में पढ़ने जाते हैं। इनमें से करीब तीन लाख विद्यार्थी पास बनाते हैं। पास बनाने का शुल्क भी ऑनलाइन ही दे सकेंगे।

यह भी पढ़ें: Himachal News: शिमला और सोलन समेत कई जिलों के युवाओं के पास सेना में अग्निवीर बनने का सुनहरा मौका, मेजर जनरल ने दी सलाह

ऐसे बनेगा बस पास

एचआरटीसी की वेबसाइट पर पास बनाने के लिए एक लिंक दिया होगा। इस लिंक पर क्लिक करके फार्म सीधे कालेज प्रधानाचार्य तक पहुंच जाएगा। प्रधानाचार्य इसे सत्यापित करेंगे। इसके बाद यह फार्म संबंधित क्षेत्रीय प्रबंधक के पास पहुंच जाएगा। क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद संबंधित विद्यार्थी को एसएमएस के माध्यम से सूचित करेगा।

फर्जीवाड़ा भी होगा बंद

ऑनलाइन सत्यापन होने से पास में जो फर्जीवाड़ा होता है उसकी संभावना भी कम होगी। प्रधानाचार्य को सत्यापन के लिए फार्म जाएगा। फीस व कालेज रिकार्ड से इसे सत्यापित किया जाएगा तो इसमें दूसरे के नाम पर पास बनाने की संभावना कम रहेगी।

यह भी पढ़ें: Himachal News: शिमला और सोलन समेत कई जिलों के युवाओं के पास सेना में अग्निवीर बनने का सुनहरा मौका, मेजर जनरल ने दी सलाह

विद्यार्थियों के लिए बस पास आनलाइन बनाने की सुविधा शुरू की जा रही हे। इसके लिए सारी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं। जल्द यह सुविधा शुरू हो जाएगी। - रोहन चंद ठाकुर, प्रबंध निदेशक एचआरटीसी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।