Himachal News: हिमाचल में फ्री पानी की सुविधा बंद, अब हर महीने बिल भरने के लिए हो जाएं तैयार
हिमाचल में इस महीने से पीने का पानी निशुल्क नहीं मिलेगा। जल शक्ति विभाग ने पानी की नई दरें निर्धारित कर दी हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रति कनेक्शन 100 रुपये मासिक बिल आएगा। शहरी क्षेत्रों में पानी के मीटर लगेंगे और निर्धारित दरों के अनुसार बिल आएगा। सरकारी संस्थाओं धार्मिक संस्थाओं निजी स्कूलों होम स्टे निजी कार्यालयों रेस्टोरेंट और सामान्य होटलों के लिए भी नई दरें तय की गई हैं।
राज्य ब्यूरो, शिमला। हिमाचल में इस माह से अब पीने का पानी निशुल्क नहीं मिलेगा। जल शक्ति विभाग ने सोमवार को पानी की नई दरें निर्धारित कर अधिसूचना जारी दी है।
इससे पहले प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में निशुल्क पानी मिलता था। अधिसूचना के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में प्रति कनेक्शन 100 रुपये मासिक बिल आएगा।
इन लोगों को देना होगा आधा बिल
वार्षिक 50 हजार रुपये से कम आय वालों को निर्धारित दरों से आधा बिल आएगा। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जहां सीवरेज सुविधा का प्रविधान है, वहां निर्धारित दरों का 30 प्रतिशत सीवरेज शुल्क देना होगा। इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है। ग्रामीण क्षेत्रों को छोड़ शहरी क्षेत्रों में पानी के मीटर लगेंगे।यह भी पढ़ें- हिमाचल में आर्थिक संकट के बीच हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, पर्यटन निगम में नई भर्तियों पर लगाई रोकनिर्धारित दरें पहली अक्टूबर से लागू कर दी गई हैं। शहरी क्षेत्र में 0 से 20 किलो लीटर पर 19.30 रुपये पर किलो लीटर, 20 से 30 किलो लीटर पर 33.28 रुपये प्रति किलो लीटर, 30 किलो लीटर से अधिक उपयोग पर पर 59.90 रुपये प्रति लीटर बिल आएगा।
शहरी उपभोक्ताओं मेंटेनेंस चार्ज भी देना होगा
शहरी उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 110 रुपये मेंटेनेंस चार्ज भी देगा होगा। सरकार ने सरकारी संस्थाओं, धार्मिक संस्थाओं, निजी स्कूलों, होम स्टे, निजी कार्यालयों, रेस्टोरेंट और सामान्य होटलों के लिए भी नई दरें तय की हैं। यहां 20 किलो लीटर तक 19.30 रुपये, 30 किलो लीटर तक 33.28 रुपये, 30 से 50 किलो लीटर पर 59.90 रुपये, 50 से 100 किलो लीटर पर 106.30 रुपये व 100 किलोलीटर से अधिक पर 150 रुपये प्रति किलो लीटर के हिसाब से बिल आएगा।
अधिसूचना के अनुसार प्रदेशभर में लग्जरी होटलों में 30 किलोलीटर तक 106.30 रुपये, 30 से 75 किलो लीटर तक 141.76 रुपये , 75 किलो लीटर से अधिक पर 194.85 रुपये प्रति किलो लीटर बिल आएगा। इन्हें मेंटेनेंस चार्ज 220 रुपये प्रति माह देना होगा। उपभोक्ता के पास मीटर है तो भी 7779.70 रुपयेबिल आएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।