Shimla News: शिमला के इन सात तहसीलों में अब एक भी केस नहीं बचा पेंडिंग, इंतकाल के सभी लंबित मामलों का किया गया निपटारा
Shimla News शिमला के सात तहसीलों में अब एक भी केस पेंडिंग नहीं बचा है। सभी लंबित मामलों का निपटारा कर दिया गया है। एक और दो दिसंबर को हुई इंतकाल अदालतों में इन सब-तहसीलों और तहसीलो में इंतकाल के सभी लंबित मामलों का निपटारा कर दिया गया है। हालांकि बाकी बची तहसीलों एवं सब तहसीलों में भी इंतकाल के मामलों का निपटारा किया गया हैं।
By Jagran NewsEdited By: Himani SharmaUpdated: Thu, 14 Dec 2023 01:54 PM (IST)
जागरण संवाददाता, शिमला। शिमला जिला की सात सब-तहसीलों में इंतकाल के सभी लंबित मामलों का निपटारा कर दिया गया है। हालांकि रूटीन में आने वाले इंतकाल के मामलों का निपटारा अभी भी इन सब-तहसीलों में किया जा रहा है। इनमें सरस्वतीनगर, कलबोग, चौपाल, ननखड़ी, कुमारसैन, डोडरा क्वार और रामपुर शामिल है।
इन तहसीलों और सब-तहसीलों में अब इंतकाल का एक भी मामला लंबित नहीं है। एक और दो दिसंबर को हुई इंतकाल अदालतों में इन सब-तहसीलों और तहसीलो में इंतकाल के सभी लंबित मामलों का निपटारा कर दिया गया है। हालांकि बाकी बची तहसीलों एवं सब तहसीलों में भी इंतकाल के मामलों का निपटारा किया गया हैं, लेकिन इनमे अभी भी इंतकाल के कई मामलें लंबित है।
एक दिसंबर तक कुल 2696 मामले थे लंबित
जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिमला जिला में एक दिसंबर तक कुल 2696 मामले लंबित थे। 01 और 02 दिसंबर को हुई लंबित अदालतों में पूरे जिला में 2190 इंतकाल के मामले निपटाए गए है। अभी भी पूरे जिला में 506 मामलें लंबित है। शिमला ग्रामीण तहसील में सबसे ज्यादा इंतकाल के मामलें आते हैं।यह भी पढ़ें: Himachal: बिलाल अहमद शाह का कांग्रेस पर वार, अभी तक हज कमेटी और वक्फ बोर्ड गठित नहीं हुई, मुस्लिम समुदाय के लोग परेशान
शिमला ग्रामीण तहसील में अभी भी 189 मामले लंबित है। जबिक इसी महीने हुई इंतकाल अदालतो में यहां पर 483 इंतकाल के मामलों का निपटारा किया गया है। शिमला ग्रामीण के बाद ठियोग तहसील में सबसे ज्यादा मामलें लंबित है। ठियोग तहसील में 116 इंतकाल के लंबित मामलों का निपटारा होना अभी बाकी है। शिमला ग्रामीण और ठियोग तहसील के अलावा बाकी सभी तहसीलों में इंतकाल के लंबित मामलें 100 से कम ही है।
तकसीम के 1206 मामलें लंबित
इंतकाल अदालतों के दौरान तकसीम के मामलों का निपटारा भी किया गया। इस दौरान शिमला जिला में 2 दिनों के अंदर तकसीम के 100 मामलों का निपटारा किया गया है। हालांकि पूरे जिला में 1206 मामलें अभी तक लंबित है। इनमें शिमला ग्रामीण में सबसे ज्यादा 498 मामलें लंबित है। ननखड़ी और डोडरा क्वार में तकसीम का कोई भी मामला लंबित नहीं हैं। जिला प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि आगामी दिनों में बाकी सभी मामलों का निपटारा कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Shimla Crime: गिरफ्तारी से बचने के लिए इंजीनियर दुबई फरार, क्रिप्टो करेंसी धोखाधड़ी के लिए तैयार किया था साफ्टवेयर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।कहां कितने मामले लंबित
तहसील-सब-तहसील लंबित मामले चिड़गांव 15जांगला 08रोहड़ू 08टिक्कर 01जुब्बल 16सरस्वतीनगर 00कलबोग 00 कोटखाई 58चौपाल 00नेरवा 21कुपवी 02रामपुर 79सराहन 07तकलेच 03 ननखड़ी 00कुमारसैन 00कोटगढ़ 11डोडरा क्वार 00ठियोग 116देहा 14शिमला शहरी 12 शिमला ग्रामीण 189जुन्गा 08सुन्नी 11जलोग 02धामी 04कुल 506इंतकाल अदालतों के दौरान शिमला जिला में इंतकाल के 2190 मामलों का निपटारा किया गया है। 506 मामलें अभी भी लंबित है। आने वाले समय में इनका भी निपटारा किया जाएगा। तकसीम के लंबित मामलों को निपटाने के लिए भी प्रयास किया जा रहा है। -ज्योति राणा, एडीएम प्रोटोकॉल