Shimla: अब सरकारी स्कूल के नोटिस बोर्ड पर डिस्पले होगी शिक्षकों की फोटो, रुकेगी फर्जी उपस्थिति; केंद्र सरकार ने दिए निर्देश
Shimla News अब सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति पर रोक लगेगी। सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की फोटो अब स्कूल के नोटिस बोर्ड पर डिस्पले करनी होगी। वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं के लिए यह निर्देश जारी किया गया है। केंद्र सरकार के ध्यान में आया है कि दूरदराज क्षेत्र के स्कूलों में शिक्षक अपने स्थान पर किसी अन्य व्यक्ति को ही शिक्षक बनाकर भेज देता है।
जागरण संवाददाता, शिमला। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की फोटो अब स्कूल के नोटिस बोर्ड पर डिस्पले करनी होगी। वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं के लिए यह निर्देश जारी किया गया है। कौन सा शिक्षक किस विषय को पढ़ाता है यह भी लिखना होगा। स्कूलों में शिक्षकों की फर्जी उपस्थिति (प्रोक्सी) रोकने के लिए यह निर्देश केंद्र की ओर से सभी राज्यों को जारी किए गए हैं।
असली और फर्जी शिक्षक का नहीं चलता पता
केंद्र सरकार के ध्यान में आया है कि दूरदराज क्षेत्र के स्कूलों में शिक्षक अपने स्थान पर किसी अन्य व्यक्ति को ही शिक्षक बनाकर भेज देता है। बच्चों को यह पता ही नहीं होता कि यह शिक्षक असली है या फर्जी। यही नहीं यदि कोई निरीक्षण पर भी आए तो उनके ध्यान में भी यह मामला नहीं आता।
यह भी पढ़ें: राज्यपाल और CM सुक्खू ने Christmas पर दी लोगों को बधाई, कहा- 'मानवता के प्रति करुणा की भावना का प्रतीक है यह पर्व'
हालांकि, हिमाचल में यह स्थिति नहीं है, क्योंकि यहां पर सभी शिक्षकों की उपस्थिति बायोमीट्रिक मशीनों में लगती है। चूंकि केंद्र से सर्कुलर आया है तो उच्च शिक्षा निदेशालय ने इसे आगे सभी उपनिदेशकों को जारी कर इस व्यवस्था को लागू करने को कहा है।
राज्य सरकार को सर्कुलर किया गया जारी
प्रदेश में 1983 वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल हैं, इन सब में यह नियम लागू होगा। शिक्षा मंत्रालय के स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से इस संबंध में राज्य सरकार को एक सर्कुलर जारी किया गया है। मंत्रालय में सचिव संजय कुमार की ओर से यह आदेश जारी हुए हैं। इसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में सभी राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ आयोजित बैठक में इस मामले पर चर्चा हुई थी।पकड़ा गया था मामला
सिरमौर जिला में भी करीब 10 वर्ष पहले इसी तरह का मामला सामने आया था। वहां पर नियमित शिक्षकों ने अपने स्थान पर अन्य शिक्षकों को ही तैनात कर दिया था। ऐसा करने वाले शिक्षकों को विभाग ने निलंबित कर दिया था।यह भी पढ़ें: Christmas पर पर्यटकों से गुलजार हुआ हिमाचल, होटलों में 80-90% ऑक्यूपेंसी; Winter Carnival ने लगाया ट्रैफिक जाम
वर्ष 2017 व 2022 में नोटिस बोर्ड पर फोटो लगाने के निर्देश उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी किए गए थे। कुछ स्कूलों को छोड़ दें तो अन्य स्कूलों में यह नियम लागू ही नहीं हुआ। अब चूंकि केंद्र की ओर से आदेश जारी हुए हैं तो हिमाचल में इसे सख्ती से लागू करने की कवायद चली है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।