Himachal News: HRTC की बसों में अब कैशलेस होगा सफर, इन एप्स से दे सकेंगे किराया; उपमुख्यमंत्री जल्द करेंगे शुभारंभ
Himachal News हिमाचल प्रदेश में एचआरटीसी की बसों में अब कैशलेस सफर होने वाला है। शिमला के पुराना बस स्टैंड से प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री इस सेवा का शुभारंभ करेंगे। शुरूआत चरण में यह सुविधा शिमला लोकल डिपो में शुरू की जाएगी। परिचालक और यात्रियों के बीच वाद-विवाद से निजात मिलेगी। शुरूआती चरण में यह सुविधा शिमला लोकल डिपो से शुरू होगी।
जागरण संवाददाता, शिमला। हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की बसों में अब आप गूगल पे, फोन पे, भीम ऐप या अन्य यूपीआई ऐप्स से भी किराया दे सकेंगे। इसके अलावा डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेशनल कॉमन मोबेलिटी कार्ड (NCMC) कार्ड से भी किराया दे पाएंगे। ऐसे में अब अगर आपके पास एचआरटीसी की बस में सफर करते हुए कैश न हीं तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है।
गुरुवार से शुरू होने जा रही सुविधा
परिवहन निगम गुरुवार से बसों में कैशलेस सुविधा उपलब्ध करवाने जा रही है। शिमला के पुराना बस स्टैंड से प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री इस सेवा का शुभारंभ करेंगे। शुरूआत चरण में यह सुविधा शिमला लोकल डिपो में शुरू की जाएगी।
यह भी पढ़ें: Shimla News: नशा तस्करों पर शिमला पुलिस का एक्शन, अब तक 300 आरोपित पहुंचे सलाखों के पीछे; करोड़ों की संपत्ति फ्रीज
इसके बाद धीरे-धीरे पूरे प्रदेश में यह सेवा शुरू हो जाएगी। इस सेवा को शुरू करने के लिए एचआरटीसी ने भारतीय स्टेट बैंक के साथ करार किया है। ऐसे में अब एचआरटीसी परिचालकों के पास उपलब्ध टिकट मशीनों में कैशलेस भुगतान की सुविधा उपलब्ध होगी।
दूर होगा खुले पैसे का झंझट
कैशलेस सुविधा शुरू होने से जहां यात्रियों को राहत मिलेगी, तो वहीं एचआरटीसी परिचालकों को भी फायदा मिलेगा। इससे किराए के भुगतान के लिए खुले पैसे की समस्या से मुक्ति मिलेगी। वहीं दूसरी ओर इस प्रणाली से पारदर्शिता आएगी। एचआरटीसी के परिचालक पैसे की गड़बड़ी भी नहीं कर पाएंगे। इससे एचआरटीसी की आय में भी इजाफा होने की संभावना है।यह भी पढ़ें: Himachal Politics: बागी विधायक लोकसभा चुनावों में बिगाड़ेंगे पार्टी का खेल, घायल कांग्रेस को सुक्खू की घोषणाओं का सहारा
इसके अलावा खुले पैसों के कारण परिचालक और यात्रियों के बीच वाद-विवाद से निजात मिलेगी। निगम इसके साथ ही मुफ्त यात्रियों को भी जीरो किराये पर यात्रा पत्र जारी करने की शुरूआत करेगा। इससे हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा दी जा रही रियायतों का आंकलन हो सकेगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।एचआरटीसी गुरुवार से कैशलेस सुविधा शुरू करने जा रहा है। शुरूआती चरण में यह सुविधा शिमला लोकल डिपो से शुरू होगी। इसके बाद पूरे प्रदेश में यह सुविधा मिलेगी। इसके लिए भारतीय स्टेट बैंक के साथ करार किया गया है। यात्री यूपीआई ऐप, डेबिट कार्ड-क्रेडिट कार्ड और नेशनल कॉमन मोबेलिटी कार्ड से भी भुगतान कर पाएंगे। -रोहन चंद ठाकुर, प्रबंध निदेशक एचआरटीसी शिमला