Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

एनपीएस कर्मचारी महासंघ ने यूपीएस और एनपीएस का विरोध किया

नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के आह्वान पर एनपीएस कर्मचारी महासंघ भी यूपीएस और एनपीएस का विरोध कर रहा है। रामपुर में भी एनपीएस कर्मचारी महासंघ ने इसका विरोध किया। एनपीएस कर्मचारी महासंघ के जिला शिमला अध्यक्ष कुशाल शर्मा ने कहा कि हिमाचल में ओपीएस बहाल हो चुकी है परंतु जब तक देशभर में ओपीएस बहाल नहीं होगी तब तक विरोध जारी रहेगा।

By narveda kaundal Edited By: Prince Sharma Updated: Thu, 26 Sep 2024 10:16 PM (IST)
Hero Image
एनपीएस कर्मचारी महासंघ ने यूपीएस और एनपीएस का विरोध किया

संवाद सहयोगी, रामपुर बुशहर। नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर के आह्वान पर एनपीएस कर्मचारी महासंघ भी यूपीएस (यूनिफाइड पेंशन स्कीम) व एनपीएस (नेशनल पेंशन स्कीम) का विरोध कर रहे हैं।

रामपुर में भी एनपीएस कर्मचारी महासंघ ने इसका विरोध किया। एनपीएस कर्मचारी महासंघ के जिला शिमला अध्यक्ष कुशाल शर्मा ने कहा कि हिमाचल में ओपीएस बहाल हो चुकी है परंतु जब तक देशभर में ओपीएस बहाल नहीं होगी, तब तक विरोध जारी रहेगा।

एनपीएस कर्मचारी महासंघ ने इसके विरोध में उपमंडलाधिकारी रामपुर के माध्यम से राज्यपाल व प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा। इस दौरान धनसुख, सोहन लाल सोनी, सुरेंद्र कायथ, सुरजीत शर्मा, अनूप, अश्वनी कुमार, डा. प्रवीण मेहता, अनीता, उतरा देवी, चंद्र प्रभा, रविंद्र शर्मा, कुंदन कुमार, प्रमेंद्र मेहता व राजू उपस्थित थे।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें