एनपीएस कर्मचारी महासंघ ने यूपीएस और एनपीएस का विरोध किया
नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के आह्वान पर एनपीएस कर्मचारी महासंघ भी यूपीएस और एनपीएस का विरोध कर रहा है। रामपुर में भी एनपीएस कर्मचारी महासंघ ने इसका विरोध किया। एनपीएस कर्मचारी महासंघ के जिला शिमला अध्यक्ष कुशाल शर्मा ने कहा कि हिमाचल में ओपीएस बहाल हो चुकी है परंतु जब तक देशभर में ओपीएस बहाल नहीं होगी तब तक विरोध जारी रहेगा।
संवाद सहयोगी, रामपुर बुशहर। नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर के आह्वान पर एनपीएस कर्मचारी महासंघ भी यूपीएस (यूनिफाइड पेंशन स्कीम) व एनपीएस (नेशनल पेंशन स्कीम) का विरोध कर रहे हैं।
रामपुर में भी एनपीएस कर्मचारी महासंघ ने इसका विरोध किया। एनपीएस कर्मचारी महासंघ के जिला शिमला अध्यक्ष कुशाल शर्मा ने कहा कि हिमाचल में ओपीएस बहाल हो चुकी है परंतु जब तक देशभर में ओपीएस बहाल नहीं होगी, तब तक विरोध जारी रहेगा।
एनपीएस कर्मचारी महासंघ ने इसके विरोध में उपमंडलाधिकारी रामपुर के माध्यम से राज्यपाल व प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा। इस दौरान धनसुख, सोहन लाल सोनी, सुरेंद्र कायथ, सुरजीत शर्मा, अनूप, अश्वनी कुमार, डा. प्रवीण मेहता, अनीता, उतरा देवी, चंद्र प्रभा, रविंद्र शर्मा, कुंदन कुमार, प्रमेंद्र मेहता व राजू उपस्थित थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।