Himachal Tehsildar Transfer: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर हुआ बड़ा फेरबदल, 13 तहसीलदारों के हुए तबादले
Himachal Tehsildar Transfer हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर फेरबदल किया गया है। विभाग ने तहसीलदारों की लिस्ट जारी कर दी है। हिमाचल प्रशासन ने ये फेरबदल किया है। प्रशासन ने 13 तहसीलदारों के तबादले किए गए। वहीं अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास निगम से नेरवा रवीश चंदेल को ऊर्जा निदेशालय से नोहराधार तहसील गुरमीत को टीसीपी से जुब्बल सहित कईंं का ट्रांसफर किया गया है।
राज्य ब्यूरो, शिमला। Himachal Tehsildar Transfer: प्रदेश सरकार ने 13 तहसीलदारों के तबादले किए हैं। विभाग ने तहसीलदारों की लिस्ट जारी कर दी है। हिमाचल प्रशासन ने ये फेरबदल किया है। आइए इस लेख से बताते हैं कि किस तहसीलदार को कहां ट्रांसफर किया गया।
भावना वर्मा आरटीआई की जोगिंद्रनगर में हुई तैनाती
इसके तहत विनोद कुमार को हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास निगम से नेरवा, रवीश चंदेल को ऊर्जा निदेशालय से नोहराधार तहसील, गुरमीत को टीसीपी से जुब्बल, नीलेश शर्मा को सेटलमेंट सर्कल कसौली से ननखड़ी, भावना वर्मा को आर.टी.आई. जोगिंद्रनगर से सलूनी में तैनाती दी गई।
यह भी पढ़ें: Shimla: 'कांग्रेस की गारंटी गुल, एजेंडा बदलने का प्रयास...'; BJP प्रदेश अध्यक्ष बिंदल ने सुक्खू सरकार पर साधा निशाना
इस पद पर तहसीलदारों के तबादले
वहीं दूसरी ओर मनमोहन को हिमाचल प्रदेश वित्त निगम से शिल्लाई, सार्थक शर्मा को श्री चामुंडा देवी मंदिर से रोहडू, हुसैन चंद को रोहडू से गैलोर, दीक्षांत ठाकुर को चीड़गांव से शाहपुर, सुमित शर्मा को रजिस्टार कोऑपरेटिव सोसाइटी कार्यालय से ददाहु, सुनील चौहान को हिमुडा से थुरल, नीलम कुमारी को माता ब्रजेश्वरी देवी मंदिर से चंबा तथा संतराम को निर्देशक लैंड रिकॉर्ड कार्यालय से चैचियोट तहसील में तैनाती दी गई है।
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election: नरेंद्र मोदी को तीसरी बार बनाना है PM, भाजपा को जिताने के लिए फील्ड में उतरेगी भाजयुमो