Himachal Winter Assembly Session: कांग्रेस की रोजगार गारंटी पर विपक्ष का प्रदर्शन, सदन से किया वॉकआउट; प्रतीकात्मक डिग्रियां जलाई
Himachal Assembly Session में विपक्ष ने फिर हंगामा किया। बेरोजगारी के मामले पर विपक्ष ने सदन में ही नारेबाजी शुरू कर दी। वहीं विपक्ष के प्रदर्शन के सामने सत्तापक्ष ने भी नारे लगाने शुरू कर दिए। विपक्षी दल सदन में नियम 67 के तहत बेरोजगारी के मामले में चर्चा करने की मांग कर रहा है। विपक्ष के सदन से वाकआउट के बाद प्रश्नकाल शुरू हुआ।
जागरण संवाददाता, शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र (Himachal Pradesh Assembly Session) के चौथे दिन विपक्ष ने सरकार की गारंटीयों को लेकर प्रदर्शन किया। वहीं विपक्ष के प्रदर्शन के सामने सत्तापक्ष ने भी नारे लगाने शुरू कर दिए। विपक्षी दल सदन में नियम 67 के तहत बेरोजगारी के मामले में चर्चा करने की मांग कर रहा है।
कांग्रेस ने नहीं किए वादे पूरे- जयराम ठाकुर
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने युवाओं से किए रोजगार देने के वादे को पूरा नहीं किया है। सरकार अभी तक बेरोजगारों को नौकरी नहीं दे सकी है, जबकि सरकार ने पांच लाख युवायों को नौकरी देने का वायदा किया था, लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी सरकार बेरोजगारों को नौकरी नहीं दे पाई है। सदन में इस मुद्दे को लेकर पक्ष और विपक्ष में बहस जारी है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल विधानसभा सत्र में हंगामा, दूध की बाल्टियां लेकर BJP नेताओं ने किया प्रदर्शन; याद दिलाई सरकार की गारंटियां
विपक्ष बिना मतलब के बेरोजगारी का मामला उठा रहा- सुक्खू
वहीं मुख्यमंत्री सुक्खू के जवाब के बीच ही विपक्ष ने सदन में ही प्रदर्शन शुरू किया, और नारेबाजी करते हुए सदन से वॉकआउट कर दिया। वहीं कांग्रेस ने कहा कि प्रदेश सरकार विभिन्न विभागों में नौकरी दे चुका है, विपक्ष बिना मतलब के बेरोजगारी का मामला उठा रहा है।
यह भी पढ़ें: LIVE: Himachal Assembly Winter Session शुरू, आपदा प्रभावित प्रभावित 83 लोगों ने मांगी जमीन; 72 आवेदन लंबितसरकार युवाओं को रोजगार देने के लिये कदम उठा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष सदन में चर्चा के लिए नहीं वॉकआउट करने के लिए आता है। विपक्ष के सदन से वाकआउट के बाद प्रश्नकाल शुरू हुआ।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।