हिमाचल में 30 किलो तक घरेलू सामान फ्री ले जा सकेंगे यात्री, बीना यात्री 5 किलो के सामान का भी देना होगा किराया
हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बसों में अब यात्री अपने साथ 30 किलोग्राम तक का सामान फ्री में ले जा सकेंगे। एचआरटीसी ने अपने यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए किराए में भी कटौती की है। अब बिना यात्री के भी 5 किलो तक का सामान भेजने पर एक चौथाई किराया ही देना होगा। इस फैसले के बाद नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सरकार पर हमला बोला है।
राज्य ब्यूरो, शिमला। हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बसों में यात्री अपने साथ 30 किलोग्राम तक घरेलू सामान निशुल्क ले जा सकेंगे। यात्री अपने साथ किसी भी आकार के दो बैग, सामान और बॉक्स निशुल्क ले जा सकेंगे।
एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि किराये की दरों में कटौती की गई है। इससे एचआरटीसी की बसों में सफर करने वाले लोगों को राहत मिली है। एचआरटीसी प्रबंधन ने स्पष्ट किया अब लोग कम किराये में थोड़ा सामान भी एक से दूसरी जगह भेज सकेंगे।
5 किलो से ज्यादा का सामान भेजने पर लगेगा किराया
एचआरटीसी ने छह नवंबर 2023 को अधिसूचित लगेज पॉलिसी के संख्या-26 में संशोधन कर किराये में कटौती की है। एचआरटीसी की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया कि अब बसों में बिना यात्री पांच किलो तक सामान भेजने के लिए एक चौथाई किराया चुकाना होगा।यह भी पढ़ें- Himachal Bus Fare Hike: हिमाचल की बसों में अब सामान ले जाना हुआ महंगा, 6 KG वजन पर लगेगा पूरा टिकट; देखें लिस्ट
छह किलो से 20 किलो तक सामान भेजने के लिए आधा किराया लिया जाएगा। 21 से 40 किलो तक सामान भेजने के लिए एक यात्री का पूरा किराया लगेगा, जबकि 41 किलो से 80 किलो तक सामान भेजने पर दो यात्रियों का किराया चुकाना होगा।
नवंबर 2023 की अधिसूचना में बिना यात्री 40 किलो तक सामान भेजने पर एक यात्री का पूरा किराया लेने की व्यवस्था थी, जिसके कारण कोई यात्री आधा किलो या एक किलो सामान भी एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजता था तो उसे एक यात्री का पूरा किराया चुकाना पड़ता था। संशोधन के बाद अब कम सामान भेजने पर पूरा किराया नहीं चुकाना होगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।