Move to Jagran APP

Lok Sabha Election को लेकर हिमाचल प्रदेश में तैयारियां तेज, कांग्रेस ने 131 आरक्षित सीटें जीतने के लिए बनाई रणनीति

Lok Sabha Election 2024 हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। कांग्रेस ने लोकसभा की अनुसूचित जाति (एससी) व जनजाति (एसटी) वर्ग की आरक्षित 131 सीटों (84 एससी व 47 एसटी) पर जीत के लिए शिमला स्थित पार्टी कार्यालय में रणनीति बनाई। पार्टी के अनुसूचित जाति व जनजाति विभाग की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में चुनाव को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

By Jagran News Edited By: Himani Sharma Updated: Thu, 01 Feb 2024 10:49 PM (IST)
Hero Image
कांग्रेस ने 131 आरक्षित सीटें जीतने के लिए बनाई रणनीति (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, शिमला। कांग्रेस ने लोकसभा की अनुसूचित जाति (एससी) व जनजाति (एसटी) वर्ग की आरक्षित 131 सीटों (84 एससी व 47 एसटी) पर जीत के लिए शिमला स्थित पार्टी कार्यालय में रणनीति बनाई। पार्टी के अनुसूचित जाति व जनजाति विभाग की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में चुनाव को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। किस राज्य में कितनी सीटें हैं, वहां पर एससी विभाग कैसे काम कर रहा है, इस पर सभी राज्यों से आए प्रतिनिधियों ने पक्ष रखा।

राजेश लिलोथिया ने की बैठक की अध्‍यक्षता

बैठक की अध्यक्षता विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश लिलोथिया ने की। एससी, एसटी व अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय प्रभारी के. राजू ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। लोकसभा चुनाव को लेकर अगले 100 दिन कार्यकर्ताओं को एकजुटता के साथ मैदान में काम करने का निर्देश दिया गया।

यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश को केंद्र से राहत, NDRF ने जारी की 72 करोड़ राशि; आपदा प्रभावित सड़कों की होगी मरम्‍मत

नए सदस्य जोड़ने पर भी विचार-विमर्श

इस दौरान युवा नेतृत्व तैयार करने और नेतृत्व विकास योजना के तहत जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने के साथ ही नए सदस्य जोड़ने पर भी विचार-विमर्श किया गया। किस तरह जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं को सक्रिय करना है, कैसे नए सदस्य जोड़ने हैं, इसका काम नेतृत्व विकास योजना के पर्यवेक्षक करेंगे। विधानसभा क्षेत्रवार इन्हें दायित्व दिया है। एससी एसटी, ओबीसी से संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के समन्वयकों के साथ विस्तृत चर्चा बैठक में हुई।

यह भी पढ़ें: Snowfall: बर्फबारी से गुलजार हिमाचल, पर्यटकों को भा रही बर्फीली वादियां; आपका भी जाने का है प्‍लान तो जान लें ये खास बातें

74 प्रतिशत लोगों ने कांग्रेस को दिया वोट

राजेश लिलोथिया ने कहा कि हिमाचल के विधानसभा चुनाव में एससी वर्ग का रुझान कांग्रेस की तरफ रहा। 74 प्रतिशत लोगों ने कांग्रेस को वोट दिया। लोकसभा चुनाव में भी इस वर्ग को साधा जाएगा। बैठक में एससी विभाग की वार्षिक रिपोर्ट-2023 जारी की गई। बैठक में 'दलित कांग्रेस, डोनेट फार न्याय' कैंपेन को लांच किया गया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।