Draupdi murmu Visit Shimla: राष्ट्रपति के आने से पहले चकाचक हो रही शिमला की सड़कें, चप्पे-चप्पे पर बढ़ी सुरक्षा व्यवस्था
President Draupdi murmu Shimla Visit राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु चार दिनों के लिए शिमला दौरे पर आने वाली हैं। उनके आगमन को लेकर तैयारियां शिमला में उत्साह है। वह 4 से 8 मई तक शहर में रहेंगी। दौरे को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी क्रम में प्रदेश में साफ-सफाई का काम जोरों पर है। वहीं सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद है।
जागरण संवाददाता, शिमला। Draupadi Murmu Shimla Visit: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के शिमला दौरे से पहले शिमला की सड़कें चकाचक होगी। राष्ट्रपति दौरे के लिए सड़कों की टारिंग का काम शुरू हो गया है। जुब्बड़हट्टी से लेकर छराबड़ा तक सड़कों की टारिंग का काम चल रहा है।
राष्ट्रपति दौरे से पहले सभी व्यवस्थाएं की जानी हैं दुरुस्त
मंगलवार को शिमला के शिल्ली चौक से लेकर छाेटा शिमला तक सड़क की टारिंग का काम चला। इससे पहले जुब्बड़हटी से लेकर टूटू तक सड़क की टारिंग की जा चुकी हैं।
सड़कों की टारिंग के लिए अलावा बिजली व्यवस्था को भी दुरुस्त किया जा रहा है। डीसी शिमला अनुपम कश्यप ने सभी विभागों को आदेश दिए हैं कि राष्ट्रपति दौरे से पहले सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाना चाहिए।
राष्ट्रपति दौरे में तैनात पुलिस बल मंगलवार शाम तक शिमला पहुंच गया है। वहीं बुधवार से शहर में पुलिस की गतिविधियां बढ़ जाएगी। बताया जा रहा है कि पुलिस को ओर से तैयार किए गए ट्रैफिक प्लान के मुताबिक कई आईपीएस और एचपीएस अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस जवान सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे।
जुब्बड़हट्टी से लेकर धरावड़ा तक बनेंगे अलग-अलग सेक्टर
इनमें कई एसपी रैंक के अधिकारी भी शामिल है। वहीं इस बार शहर को कई सेक्टर में विभाजित किया जाएगा। बताया जा रहा है कि जुब्बड़हट्टी से लेकर छराबड़ा तक के अलग अलग अलग सेक्टर बनेंगे। इसके अलावा जिन स्थलों का राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दौरा करेगी। उन्हें अलग सेक्टर में विभाजित किया जाएगा।हर सेक्टर में सैंकड़ो पुलिस अधिकारी तैनात रहेंगे। राष्ट्रपति दौरे के लिए शिमला पुलिस को पुलिस बल मिलने के बाद जंगलों की छानबीन का काम शुरू किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- हिमाचल में बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किल, तीन NH सहित 49 सड़कें बंद; पुलिस ने आठ हजार से ज्यादा पर्यटक किए रेस्क्यूतारादेवी व कैचमेंट एरिया के जंगलों की अच्छी तरह से तलाशी ली जाएगी। इस दौरान जंगल में जंगली जानवरों और पैदल चलने वाले लोगों के पदचिन्हों के हिसाब से जंगल में हो रही गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। तलाशी के बाद जंगलों की घेराबंदी होगी।
इसके अलावा शहर टूटू से लेकर छराबड़ा तक सड़क के दोनो किनारे पर भवनों में रहने वाले लोगों की वेरिफिकेशन का कार्य भी शुरू कर दिया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।