कर्मचारियों को वेतन और पेंशन कहां से दे रही सुक्खू सरकार? जयराम ठाकुर ने खोला राज, CM ने EVM पर उठाए सवाल
हिमाचल सरकार को केंद्र सरकार से स्टेट टैक्स शेयर के 1479 करोड़ रुपये का एडवांस भुगतान मिला है जिससे वेतन और पेंशन का भुगतान हो पाया है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को केंद्र सरकार का आभार व्यक्त करना चाहिए और बार बार सहयोग न करने का आरोप लगाने के लिए माफी मांगनी चाहिए।
जागरण संवाददाता, मंडी। नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल सरकार दो बार समय से वेतन और पेंशन देने में नाकाम हुई। तीसरी बार भी ऐसे ही स्थिति आती लेकिन केंद्र सरकार द्वारा स्टेट टैक्स शेयर के 1479 करोड़ रुपये का एडवांस भुगतान कर दिया गया।
तभी मुख्यमंत्री आज यह कहने की स्थिति में है कि वह दिवाली के पहले प्रदेश में कर्मचारियों को वेतन दे सकते हैं।इसके बावजूद वह केंद्र सरकार को कोस रहे हैं। उन्होंने मंडी में पत्रकारों से बातचीत में कही।
मुख्यमंत्री को शिष्टाचार दिखाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, स्वास्थ्य मंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का आभार जताना चाहिए।
गंभीर आरोप लगाने के लिए माफी मांगनी चाहिए
इसके साथ ही केंद्र सरकार पर बार-बार सहयोग न करने का आरोप लगाने के लिए माफी भी मांगनी चाहिए। जयराम ठाकुर ने कहा कि सत्ता में आने के बाद से ही कांग्रेस द्वारा हर दिन किसी न किसी प्रकार का झूठ बोला जाता है। इसे झूठ की सरकार कहना ही सही होगा।
सुक्खू सरकार अपनी हर नाकामी को केंद्र के ऊपर थोपना चाहती है। भाजपा नेताओं द्वारा हिमाचल का फंड रोकने का झूठ बोलती है।
भाजपा नेता हमेशा केंद्र सरकार से आग्रह करते हैं
सच यह है कि हिमाचल प्रदेश को अधिक से अधिक सहयोग करने के लिए भाजपा के नेता हमेशा केंद्र सरकार से आग्रह करते रहते हैं। प्रदेश से किसी तरह का भी भेदभाव नहीं हो रहा है। प्रदेश में जो भी स्वास्थ्य का इंफ्रास्ट्रक्चर है ,उसमें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा का बहुत बड़ा योगदान है। इसके बारे में मुख्यमंत्री के मुंह से एक शब्द भी न फूटना शर्मनाक है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।