Himachal Politics: 'जनता लगातार बोझ डाल रही हिमाचल सरकार', राजीव बिंदल ने CM सुक्खू पर जमकर साधा निशाना
Himachal Politics हिमाचल प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने हिमाचल सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में जनता पर लगातार बोझ डाला जा रहा है। हिमाचल सरकार ने लोगों की परेशानियों को कम करने के बजाय और बढ़ा दी है। बिंदल ने कहा कि यहां पानी की सुविधा मुफ्त थी लेकिन सुक्खू सरकार ने पानी के रेट भी बढ़ा दिए हैं।
जागरण संवाददाता, शिमला। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल (Rajeev Bindal) ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की वर्तमान कांग्रेस सरकार जो मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhvinder Singh Sukhu) के नेतृत्व में चल रही है, हिमाचल की जनता के ऊपर एक के बाद एक लगातार बोझ डाल रही है।
बिंदल ने कहा कि कहां तो यह सरकार वोट लेने से पहले घोषणाएं करती रही कि महिलाओं को राहत मिलेगी, महिलाओं को पैसा मिलेगा, युवाओं को सरकारी नौकरी मिलेगी, किसानों का दूध 100 रुपये लीटर बिकेगा, गरीब आदमी को 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी न जाने क्या-क्या घोषणाएं होती रही परन्तु जब से यह सरकार सत्ता में आई है, तब से कुछ नहीं हो पा रहा है।
सरकार ने आम आदमी को लूटा: बिंदल
सुक्खू सरकार सबसे पहले डीजल के ऊपर 7 रुपये प्रतिलीटर वैट लगाकर हर व्यक्ति की जेब को हल्का करने का काम किया है, क्योंकि डीजल हर व्यक्ति को प्रभावित करता है। डीजल का रेट बढ़ने से आम आदमी का 2000 से 2500 करोड़ रुपये सरकार की जेब में गया।इसके बाद जन उपयोग के लिए इस्तेमाल में आने वाली स्टैम्पस जो राजस्व विभाग में इस्तेमाल होती है स्टैम्प डयूटी को 100 प्रतिशत तक अनेक स्थानो पर बढ़ा दिया गया है जिससे आम आदमी को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा।
सरकार ने किराए में भी की बढ़ोतरी: राजीव बिंदल
डॉ. बिन्दल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आम आदमी के आवागमन का एकमात्र साधन एचआरटीसी है, इनके किराये में भी सरकार ने बढ़ोतरी कर दी। न्यूनतम किराया जो 5 रुपये था उसको बढ़ाकर 12 रुपये कर दिया, सामान का किराया बढ़ा दिया और जो राहत अलग-अलग श्रेणी में मिलती थी उनको भी पूरी तरह से समाप्त कर दिया।यह भी पढ़ें: Himachal Politics: पूर्व CM शांता कुमार ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोला, मनीष सिसोदिया को बताया साफ छवि का नेता
यही नहीं बिजली के उपर लगने वाले सैस को बढ़ा दिया, बिजली के घरेलू, व्यवसायिक व गैर-व्यवसायिक दरों को बढ़ा दिया जिससे हर व्यक्ति की जेब पर बोझ बढ़ा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।