Move to Jagran APP

हिमाचल प्रदेश को केंद्र से राहत, NDRF ने जारी की 72 करोड़ राशि; आपदा प्रभावित सड़कों की होगी मरम्‍मत

हिमाचल प्रदेश को केंद्र सरकार से राहत मिली है। क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत के लिए एनडीआरएफ ने 72 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है। विक्रमादित्‍य ने कहा कि यह राशि प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत पर व्यय की जाएगी। साथ ही इसके तहत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए एक-एक करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

By Parkash Bhardwaj Edited By: Himani Sharma Updated: Thu, 01 Feb 2024 09:36 PM (IST)
Hero Image
हिमाचल में आपदा प्रभावित सड़कों की होगी मरम्‍मत
राज्य ब्यूरो, शिमला। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि प्रदेश में गत बरसात के दौरान भारी वर्षा से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष (एनडीआरएफ) के तहत 72 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है।

सड़कों की होगी मरम्‍मत

विक्रमादित्‍य ने कहा कि यह राशि प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत पर व्यय की जाएगी। साथ ही इसके तहत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए एक-एक करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष में लोक निर्माण विभाग के विभिन्न मण्डलों को इस आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त सड़कों के सुधार व मरम्मत के लिए एनडीआरएफ तथा एसडीआरएफ के तहत अभी तक 259 करोड़ रुपये की निधि जारी की जा चुकी है।

यह भी पढ़ें: Snowfall: बर्फबारी से गुलजार हिमाचल, पर्यटकों को भा रही बर्फीली वादियां; आपका भी जाने का है प्‍लान तो जान लें ये खास बातें

उत्पादकों को अपनी उपज बाजार तक पहुंचाने में हुई सुविधा

विक्रमादित्‍य ने कहा कि आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त मुख्य सड़कें रिकॉर्ड समय में बहाल की गईं। विशेष तौर पर विभाग ने सेब बहुल्‍य क्षेत्रों में सड़कों को प्राथमिकता के आधार पर बहाल किया जिससे सेब उत्पादकों को अपनी उपज बाजार तक पहुंचाने में सुविधा हुई। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सड़क अधोसंरचना के विकास तथा सड़कों के रख-रखाव के लिए विभाग पूरी तत्परता से कार्य कर रहा है।

यह भी पढ़ें: Hamirpur: 'विकसित भारत के नींव को मजबूत करने वाला बजट, युवा महिला गरीब और किसान को करेगा सुदृढ़'; पूर्व CM धूमल ने दी प्रतिक्रिया

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।