Move to Jagran APP

Road Accident in Ladakh: बलिदान जवानों में शिमला का सैनिक भी शामिल, कल पहुंचेगा शव; परिवार का रो-रोकर बुरा हाल

लद्दाख में सेना की एक गाड़ी 60 फीट खाई में गिर गई जिसमें 9 जवानों ने दम तोड़ दिया है। इस घटना में शिमला जिला का जवान भी बलिदानी हुआ है। सेना के काफिले में पांच गाड़ियां शामिल थीं जिसमें 34 जवान सवार थे। बलिदानी जवान नायक विजय शर्मा पुत्र बाबूराम शर्मा निवासी गांव बसंतपुर शिमला ग्रामीण का रहने वाला था।

By Jagran NewsEdited By: Nidhi VinodiyaUpdated: Sun, 20 Aug 2023 12:20 PM (IST)
Hero Image
Road Accident in Ladakh: बलिदान जवानों में शिमला का सैनिक भी शामिल, कल पहुंचेगा शव; परिवार का रो-रोकर बुरा हाल
शिमला, जागरण संवाददाता। लद्दाख में बीते शनिवार को सेना की एक गाड़ी 60 फीट खाई में गिर गई (Tragic Road Accident in Ladakh)। जिसमें 9 जवानों ने दम तोड़ दिया (9 Soldiers Sacrifices in Ladakh) है। इस घटना में शिमला जिला का जवान भी बलिदानी हुआ है। सेना के काफिले में पांच गाड़ियां शामिल थीं, जिसमें 34 जवान सवार थे। बलिदानी जवान नायक विजय शर्मा पुत्र बाबूराम शर्मा, निवासी गांव डिमणी (दाड़गी) ब्लॉक बसंतपुर शिमला ग्रामीण का (Soldier Vijay Sharma Died in Road accident) रहने वाला था। सेना की ओर से आधिकारिक जानकारी परिवार को दे दी है।

पीछे छोड़ गया परिवार

जवान के शव को चंडीगढ़ तक हवाई जहाज से लाया जाएगा। जबकि वहां से शिमला तक वाया सड़क मार्ग से शव को पहुंचाया जाएगा। बलिदानी विजय शर्मा अपने पिछे माता पिता, पत्नी व दो बच्चे छोड़ गए हैं। उनका एक बेटा अभी महज डेढ साल का है, जबकि बड़े बेटे की उम्र 6 वर्ष है।

खेल में अव्वल रहते थे विजय शर्मा

विजय शर्मा के स्कूल में सहपाठी रहे पारुल शर्मा ने बताया कि वर्ष 2006 में उन्होंने दाड़गी स्कूल से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। उसके बाद वह सेना में भर्ती हो गए थे। बेहद ही गरीब परिवार से संबंध रखते थे। खेल में यह शुरू से ही अव्वल रहे है। स्कूल में राज्य स्तर पर उन्होंने कबड्डी व खो-खो खेला है। परिवार में इनसे एक बड़ा भाई भी है। सेना में भी कई मेडल इन्होंने खेल में जीते हैं।

पंचायत में शोक की लहर

नेहरा पंचायत की प्रधान मीरा शर्मा ने कहा कि पूरी पंचायत में शोक की लहर है। उन्होंने कहा कि विजय मिलनसार था। छुट्टियों में जब घर आता था तो सभी से अच्छी तरह से मिलता था। गांव के लोगों को विश्वास ही नहीं हो रहा है कि अब वह इस दुनिया में नहीं रहा।

प्रधानमंत्री सहित अन्य नेताओं ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने "लद्दाख के लेह के पास एक दुर्घटना में भारतीय सेना के जवानों की मौत पर दुख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।

राहुल गांधी ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा, "लद्दाख में सेना की गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण हमारे कई जवानों की शहादत का समाचार अत्यंत दुखद है। सभी शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। जवानों के शोकाकुल परिवार जनों को मेरी गहरी संवेदनाएं। घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।