Move to Jagran APP

Himachal Pradesh Accident: जुब्बल में बोलेरो पर गिरी चट्टानें, दो लोगों की हुई मौके पर मौत; चकनाचूर हुई गाड़ी

पांवटा साहिब-शिलाई-हाटकोटी राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। दरअसल कुड्डू व सनैल के बीच सड़क से गुजर रही बोलेरो गाड़ी पर पहाड़ी से चट्टान गिरने से गाड़ी चकनाचूर हो गई। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद चट्टान के नीचे दबे वाहन से शवों को बाहर निकाला। एनएचएआई के सहायक अभियंता ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर डंगे लगाए जा रहे हैं।

By Rohit Sharma Edited By: Deepak Saxena Updated: Sun, 28 Apr 2024 09:27 PM (IST)
Hero Image
जुब्बल में बोलेरो पर गिरी चट्टानें, दो लोगों की हुई मौके पर मौत।
जागरण टीम, जुब्बल/रोहड़ू। शिमला के जुब्बल में पांवटा साहिब-शिलाई-हाटकोटी राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुड्डू व सनैल के बीच रविवार दोपहर सड़क से गुजर रही बोलेरो गाड़ी पर पहाड़ी से चट्टानें गिर गई। इसमें वाहन सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान 50 वर्षीय विशंबर शर्मा निवासी पलकन रोहडू जिला शिमला व 52 वर्षीय सतीश निवासी गांव धारा डाकघर लोअरकोटी तहसील रोहडू जिला शिमला के रूप में हुई है। बोलेरो सवार दोनों व्यक्ति रोहडू से त्यूणी की ओर जा रहे थे।

मलबे को हटाकर लगाए जाएंगे डंगे

स्थानीय प्रशासन व पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद चट्टान के नीचे दबे वाहन से शवों को बाहर निकाला। थाना प्रभारी जुब्बल चेतन चौहान ने बताया कि हादसे के सूचना के बाद राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया था। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के सहायक अभियंता मनोज भारद्वाज ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर जहां पर भी चट्टानें दरक रही हैं, वहां पर डंगे लगाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर गिरे हुए मलबे को हटाकर जल्द डंगा लगा दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Shimla Accident: ठियोग के क्यारटू में हुआ सड़क हादसा, 150 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, चार युवकों में से दो की मौत

मृतकों के परिजनों की आर्थिक मदद

एसडीपीओ रोहडू रविंद्र नेगी ने बताया कि समय रहते मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है। एसडीएम जुब्बल राजीव सांख्यान ने बताया कि मृतकों के स्वजन को 15-15 हजार रुपये की फौरी राहत दी गई है। मुख्य संसदीय सचिव एवं विधायक मोहन लाल ब्राक्टा ने घटनास्थल का दौरा कर मृतकों के स्वजन के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।

ये भी पढ़ें:  LokSabha Election 2024: आईआईटी गुवाहाटी ने विकसित की 3डी प्रिंटेड डमी बैलेट यूनिट, बढ़ेगी मतदाताओं की भागीदारी और जागरूकता

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।