सच के साथी सीनियर्स: शिमला के नागरिकों को दिया जाएगा फैक्ट चेकिंग का ऑनलाइन प्रशिक्षण
आज के इस आधुनिक युग में हम जिस तेजी से आगे बढ़ रहे हैं उसी तेजी से हमारे आसपास धोखाधड़ी के मामलों में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। लोग आए दिन वित्तीय धोखाधड़ी डीपफेक वीडियो या भ्रामक तस्वीरों के शिकार हो जाते हैं। इसी के चलते सच के साथी सीनियर्स अभियान के तहत 22 फरवरी को विश्वास न्यूज एक्सपर्ट लोगों को ऑनलाइन प्रशिक्षण देंगे।
शिमला। विश्वास न्यूज के मीडिया साक्षरता अभियान 'सच के साथी-सीनियर्स' के तहत 22 फरवरी को शिमला के नागरिकों के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा। इसमें विश्वास न्यूज के एक्सपर्ट, लोगों को फैक्ट चेकिंग के साथ ही डिजिटल सेफ्टी के बारे में प्रशिक्षण देंगे।
जागरण न्यू मीडिया की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट विश्वास न्यूज के इस अभियान के तहत विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों को वित्तीय धोखाधड़ी से बचने के तरीकों के बारे में बताया जाएगा। साथ ही कार्यक्रम में आजकल के ज्वलंत मुद्दे डीपफेक वीडियो या तस्वीरों को पहचानने के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। इस ऑनलाइन कार्यशाला का उद्देश्य लोगों को डिजिटल फ्रॉड और फर्जी व भ्रामक सूचनाओं से सचेत करना है।
अन्य राज्यों में भी हो चुका है आयोजन
इससे पहले राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और बिहार में इस तरह के प्रशिक्षण का आयोजन हो चुका है। गूगल न्यूज इनिशिएटिव (जीएनआई) के सहयोग से संचालित हो रहे इस कार्यक्रम का अकादमिक भागीदार माइका (मुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ कम्युनिकेशंस, अहमदाबाद) है।अभियान के बारे में जानिए
'सच के साथी सीनियर्स' भारत में तेजी से बढ़ रही फेक और भ्रामक सूचनाओं के मुद्दे को उठाने वाला मीडिया साक्षरता अभियान है। कार्यक्रम का उद्देश्य 15 राज्यों के 50 शहरों में सेमिनार और वेबिनार की श्रृंखला के माध्यम से स्रोतों का विश्लेषण करने, विश्वसनीय और अविश्वसनीय जानकारी के बीच अंतर करते हुए वरिष्ठ नागरिकों को तार्किक निर्णय लेने में मदद करना है। इसमें रजिस्ट्रेशन करने के लिए www.vishvasnews.com/sach-ke-sathi-seniors/ पर क्लिक करें।
ये भी पढ़ें: Sach Ke Sathi Seniors: दिल्ली में दिया डीपफेक और संदिग्ध सूचनाओं को पहचानने का प्रशिक्षण