Sanjauli Masjid Row: शिमला में फिर सुलगी संजौली अवैध मस्जिद की चिंगारी, AIMIM के नेता शोएब जामाई के VIDEO से बवाल
Sanjauli Masjid Row संजौली में अवैध मस्जिद निर्माण विवाद अभी थमा नहीं था कि मामला एक बार फिर सुलग गया है। एआईएमआईएम दिल्ली के अध्यक्ष शोएब जामाई आज शिमला पहुंचे। यहां उन्होंने संजौली मस्जिद को लेकर एक वीडियो बनाई। जिसमें कहा गया कि अगर मस्जिद अवैध है तो साथ बने बहुमंजिला भवन कैसे वैध हो सकते हैं। इसके बाद शिमला में यह मुद्दा एक बार फिर गरमा गया।
जागरण संवाददाता, शिमला। संजौली में अवैध मस्जिद निर्माण मामला में अब फिर से सुलगने की कगार पर पहुंच गया है। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एईआईएमआईएम ) दिल्ली के अध्यक्ष शोएब जामाई संजौली मस्जिद पहुंचे। यहां से उन्होंने एक वीडियो बनाकर वायरल किया है। इसमें साफ कहा है गया है कि यदि ये मस्जिद का भवन अवैध है तो साथ बने बहुमंजिला भवन कैसे वैध हो सकते हैं।
उन्होंने वीडियो में कहा कि वैध व अवैध का फैसला का न्यायालय करेगा , यहां के लोग नहीं। इसलिए मामले में एक जनहित याचिका उच्च न्यायालय में दायर की जाएगी।
वीडियो में वह कह रहे हैं कि हैं कि मस्जिद वैध है या अवैध, यह कोर्ट तय करेगा। वह हाई कोर्ट में इसको लेकर जनहित याचिका डालेंगे क्योंकि शिमला में और भी अवैध भवन बने हुए हैं कानून सबके लिए एक समान होता है।
सरकार देखे की हिमाचल में खुले मोहब्बत की दुकान
उन्होने अपने वीडियो में कहा कि यहां की सरकार को भी देखना चाहिए कि यहां पर भी मोहब्बत की दुकान खुलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यहां के लोगों ने मामले को बेहतर तरीके से हैंडल किया है, अब दिल्ली वालों की जिम्मेदारी है कि इनकी मदद करें। इसलिए यहां आए हैं।
यह भी पढ़ें- Himachal Masjid Vivad: जेल रोड मस्जिद विवाद मामले में गोपाल कपूर से पूछताछ, मुस्लिम पक्ष देगा अदालती फैसले को चुनौती
मस्जिद कमेटी ने किया शोएब के बयान से किनारा
मामले को बढ़ता देख संजौली मस्जिद कमेटी के पदाधिकारियों ने पूरे मामले से किनारा करते हुए शांत माहौल को खराब करने और शोएब जामाई के बयान का खंडन किया है।
इसके साथ ही उनके खिलाफ कारवाई की मांग की है। संजौली मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद लतीफ और अन्य लोगों ने कहा कि वे मस्जिद के अवैध हिस्से को खुद गिराने को तैयार है। इसके लिए निगम आयुक्त को आयुक्त को ज्ञापन भी दिया है।ये शख्स मस्जिद में आए और नमाज पढ़ी। इसके बाद ये वीडियो बनाई गई , जिसे अब वायरल किया जा रहा है। कमेटी के सदस्यों का कहना है कि हिमाचल का माहौल शांतिपूर्ण हैं। यहां लोग आपस में भाईचारे से रहते हैं। उन्हें मालूम नही था की ये शोएब जामाई किस मंशा से यहां आए थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।