Move to Jagran APP

संजौली मस्जिद मामले पर जिला न्यायालय में अब इस दिन होगी सुनवाई, आयुक्त कोर्ट के निर्णय को दी है चुनौती

Sanjauli Masjid Case संजौली मस्जिद मामले में जिला एवं सत्र न्यायालय में 6 नवंबर को सुनवाई होगी। मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी पांवटा साहिब जामा मस्जिद मैनेजमेंट कमेटी बिलासपुर और अल हुदा एजुकेशनल सोसायटी मंडी ने नगर निगम शिमला के आयुक्त कोर्ट के फैसले को चुनौती दी है। आयुक्त कोर्ट ने 5 अक्टूबर को संजौली मस्जिद के अवैध हिस्से को गिराने की अनुमति दी थी।

By rohit nagpal Edited By: Rajiv Mishra Updated: Sun, 03 Nov 2024 08:59 AM (IST)
Hero Image
जिला एवं सत्र न्यायालय में 6 नवंबर को होगी संजौली मस्जिद मामले की सुनवाई (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, शिमला। संजौली मस्जिद मामले (Sanjauli Masjid case) पर जिला एवं सत्र न्यायालय में छह नवंबर को सुनवाई होगी। मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी पांवटा साहिब, जामा मस्जिद मैनेजमेंट कमेटी बिलासपुर और अल हुदा एजुकेशनल सोसायटी मंडी ने नगर निगम शिमला के आयुक्त कोर्ट के निर्णय को चुनौती दी है।

दीपावली से पहले दायर की याचिका में कहा गया है कि मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद लतीफ ने जो शपथ पत्र आयुक्त कोर्ट में दिया है, वह उसके लिए अधिकृत नहीं हैं। इस भवन से और लोगों की भावनाएं भी जुड़ी हैं, इसलिए उनका पक्ष भी सुना जाना चाहिए।

6 नवंबर को होगी सुनवाई

याचिका दायर करने वाले मुस्लिम समुदाय के प्रवक्ता नजाकत हाशमी ने बताया कि इस मामले की सुनवाई छह नवंबर को तय की है। नगर निगम के आयुक्त कोर्ट ने पांच अक्टूबर को मस्जिद कमेटी और वक्फ बोर्ड के आवेदन के बाद मस्जिद के अवैध हिस्से को तोड़ने की अनुमति दी है। ऊपर की तीन मंजिलों को तोड़ने का काम भी मस्जिद कमेटी ने शुरू कर दिया था।

इस मामले में हाई कोर्ट से भी पारित है आदेश

वहीं, इस मामले पर एक आदेश हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट से भी पारित किया गया है। इसमें नगर निगम शिमला को इस भवन के वैध या अवैध होने पर फैसला दिसंबर तक करने के निर्देश दिए हैं। इससे पहले नगर निगम के आयुक्त ने शेष दो मंजिलों पर भी फैसला देने के निर्देश दिए हैं। आयुक्त कोर्ट में इस मामले की सुनवाई 21 दिसंबर को होगी।

यह भी पढ़ें- Himachal News: कार की छत पर ताबड़तोड़ फोड़े पटाखे, बाजार में चलती रही गाड़ी; लोगों में दहशत, वायरल हो रहा वीडियो

अवैध हिस्से को गिराने का काम शुरू

संजौली में अवैध रूप से बनी मस्जिद को लेकर काफी ज्यादा विवाद देखने को मिला है। हिंदू संगठनों ने मस्जिद को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। यह विवाद इतना बढ़ा की इसकी गूंज सदन तक पहुंच गई थी। हालांकि, तमाम विवादों के बाद अब मस्जिद कमेटी ने वक्फ बोर्ड से अनुमति लेकर अवैध हिस्से को गिराने का काम शुरू कर दिया है।

5 अक्टूबर को आयुक्त कोर्ट ने दिया था ये फैसला

पांच अक्टूबर को आयुक्त कोर्ट ने मस्जिद कमेटी और वक्फ बोर्ड के आवेदन पर संजौली में पांच मंजिल मस्जिद की ऊपर की तीन मंजिलें गिराने की अनुमति दी है। इसके बाद विवाद सुलझता नजर आ रहा था। मस्जिद कमेटी ने भी फैसले का सम्मान करने की बात कही थी लेकिन ऑल हिमाचल मुस्लिम आर्गेनाइजेशन ने नगर निगम शिमला के आयुक्त कोर्ट के फैसले को चुनौती देने का फैसला किया है।

यह भी पढ़ें- हिमाचल में अब जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र की फीस भी ऑनलाइन होगी जमा, 34 साल पुराने सर्टिफिकेट भी बिना झंझट मिलेंगे

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।