Shimla News: 42 दिन बाद राजधानी शिमला में खुलेंगे स्कूल, जारी किए गए निर्देश
शीतकालीन अवकाश वाले सरकारी व निजी स्कूलों में 42 दिन की छुट्टियां समाप्त हो गई हैं। कल सोमवार से स्कूल खुल जाएंगे। छात्र-छात्राओं का विशेष ध्यान रखने के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि स्कूलों में मिड-डे मील बनाने के लिए पूरी सावधानी बरतें।
By Jagran NewsEdited By: Swati SinghUpdated: Sun, 12 Feb 2023 03:42 PM (IST)
शिमला, जागरण संवाददाता। शीतकालीन अवकाश वाले सरकारी व निजी स्कूलों में 42 दिन की छुट्टियां समाप्त हो गई हैं। अब सोमवार से सभी स्कूलों में नियमित कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। स्कूलों में नया सत्र शुरू होने से पहले अतिरिक्त उपायुक्त शिवम प्रताप की ओर से शिक्षा विभाग को दिशा निर्देश दिए गए हैं।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि स्कूलों में मिड-डे मील बनाने के लिए पूरी सावधानी बरतें। खाना बनाते समय स्वच्छता का खास ध्यान रखें, पानी साफ हो तथा टंकियों को अच्छी तरह से साफ किया जाए। सब्जियां व दालें साफ बर्तन में रखें। मिड-डे मील वर्कर को भी स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दें।
यह भी पढ़ें Governor of Himachal: शिव प्रताप शुक्ला बने हिमाचल प्रदेश के नए राज्यपाल, राजेंद्र आर्लेकर का लेंगे स्थान
जिला प्रशासन की ओर से जारी निर्देश में उपनिदेशक उच्चतर शिक्षा अशोक शर्मा को कहा गया है कि वह भी समय-समय पर स्कूलों का निरीक्षण करें।
बायोमीट्रिक में लगानी होगी हाजिरी
शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों में 31 दिसंबर को अवकाश हुआ था। अब छुट्टियां समाप्त होने से स्कूलों में रौनक लौट आएगी। शिक्षा विभाग के आदेश अनुसार लंबे अंतराल के बाद खुल रहे स्कूलों में कक्षाएं शुरू करने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सोमवार से कक्षाएं शुरू करने की तैयारी है। उपनिदेशक अशोक शर्मा ने सभी स्कूल प्रबंधकों को निर्देश दिए हैं कि शिक्षक व गैर शिक्षक सभी की हाजिरी बायोमीट्रिक मशीनों में लगाई जाए, मशीन खराब होने का बहाना नहीं चलेगा। स्कूलों को पहले ही मशीनों को ठीक करने के निर्देश जारी किए जा चुके हैं।यह भी पढ़ें Himachal News: हिमाचल प्रदेश के नए राज्यपाल होंगे शिव प्रताप शुक्ला, सीएम सुक्खू ने दी बधाई
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।