Move to Jagran APP

Shimla: 500 युवाओं को मिलेगा ई-टैक्सी परमिट, 598 हुए स्किल टेस्ट में अपीयर; योजना का लाभ लेने के लिए हिमाचली होना जरूरी

तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि राजीव गांधी ई-टैक्सी योजना के तहत पहले चरण में 500 युवाओं को ई-टैक्सी परमिट दिए जाएंगे। इसमें अभी तक 1218 तक आवेदन किए जा चुके हैं। वहीं प्रदेश की 12 जगहों पर स्किल टेस्ट लिए गए हैं। इस टेस्ट में 598 युवा शॉर्टलिस्ट हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ लेने के लिए युवा का हिमाचली होना जरूरी है।

By Anil Thakur Edited By: Nidhi Vinodiya Updated: Mon, 26 Feb 2024 05:56 PM (IST)
Hero Image
Shimla: 500 युवाओं को मिलेगा ई-टैक्सी परमिट, 598 हुए स्किल टेस्ट में अपीयर।
जागरण संवाददाता, शिमला। तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी (Rajesh Dharmani) ने कहा कि राजीव गांधी ई-टैक्सी योजना के तहत पहले चरण में 500 युवाओं को ई-टैक्सी परमिट (E- Taxi Permit) दिए जाएंगे। इसके लिए 1218 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। प्रदेश के 12 स्थानों पर स्किल टेस्ट लिए गए हैं। इसमें 598 युवा अपीयर हुए हैं। विधायक डीएस ठाकुर, विपिन परमार, बिक्रम सिंह और चैतन्य शर्मा द्वारा पूछे गए मूल सवाल के जवाब में राजेश धर्माणी ने सदन में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ लेने के लिए युवा का हिमाचली होना जरूरी है। 

HRTC की 3200 में से 110 बसे इलेक्ट्रिक 

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा ई-वाहनों के प्रयोग से बीते एक साल में डीजल और पेट्रोल के रूप में 28 लाख रुपए की बचत हुई है। उन्होंने कहा कि राज्य में ई-वाहनों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने एसआरटी में 50 फीसदी और टोकन टैक्स में सौ फीसदी छूट देने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने सभी विभागों में ई-वाहन खरीदने के लिए दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं और जो डीजल या पेट्रोल वाहन अभी तक खरीदे गए हैं, उनके आर्डर पहले दिए जा चुके थे। उन्होंने कहा कि एचआरटीसी के 3200 बसों के बेड़े में से 110 बसें इलेक्ट्रिक हैं।

छह ग्रीन कॉरिडोर बनेंगे

धर्माणी ने कहा कि राज्य में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रदेश में छः राजमार्गों को ग्रीन कॉरिडोर के रूप में अधिसूचित किया है।

यह है ग्रीन कॉरिडोर

  • 1. परवाणू-नालागढ़-ऊना-हमीरपुर-देहरा-अंब-मुबारिकपुर-संसारपुर, टैरेस-नूरपुर
  • 2. पांवटा नाहन-सोलन-शिमला
  • 3. परवाणू-सोलन-शिमला-रामपुर-पिओ-पूह-ताबो- काजा लोसर
  • 4. शिमला-बिलासपुर-हमीरपुर-कांगड़ा-नूरपुर-बनीखेत-चंबा
  • 5. मंडी-जोगिंदरनगर-पालमपुर-धर्मशाला-कांगड़ा
  • 6. कीरतपुर-बिलासपुर-मंडी-कुल्लू-मनाली-लॉग-जिंग-जिंगबार
तकनीकी शिक्षा मंत्री ने कहा कि बनीखेत कॉरिडोर संख्या 4 के तहत आता है। बनीखेत के नजदीक तुनु हट्टी में एक (पेट्रोल पंप) व चंबा में दो जगहों (एक पेट्रोल पंप और एक सरकारी साइट) को सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए चयनित किया गया है। इसके अतिरिक्त वर्तमान में सरकार द्वारा प्रथम चरण में चंबा एवं चुवाड़ी में हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों के लिए ई-चार्जिंग स्टेशन बनाना प्रस्तावित है। सलूणी उपरोक्त अधिसूचित छः ग्रीन कॉरिडोर से अलग रोड पर पड़ता है। चंबा एवं चुवाड़ी में ई-चार्जिंग स्टेशन लगने के बाद सलूणी से बनीखेत के लिए इलेक्ट्रिक बस चलाना संभव है।

परमार बोले नई गाड़ियां खरीद रही सरकार

भाजपा विधायक विपिन सिंह परमार ने कहा कि सरकार ने कहा था कि वह नई गाड़ियों की खरीद नहीं करेंगे। उनकी सूचना है कि सचिवालय में 7 से 8 नई इनोवा गाड़ियां खरीदी गई है। इसी तरह अन्य विभागों ने भी नई गाड़ियां खरीदी है। इस पर मंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि सरकार के आदेशों से पहले इनकी खरीद की मंजूरी मिली थी। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।