सिर्फ 45 मिनट.. और आप दिल्ली से शिमला
सालों से वीरान पड़े हिमाचल प्रदेश के शिमला के जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट में मई से पहले उड़ानें शुरू हो जाएंगी। यहां एलायंस एयर का 42 सीटर विमान उतरेगा और किराया भी बेहद कम होगा।
By Munish DixitEdited By: Updated: Thu, 06 Apr 2017 11:39 AM (IST)
शिमला [सीमा कश्यप]: दिल्ली से शिमला जल्द पहुंचने के सपने को उड़ान मिलने वाली है। सड़क मार्ग से दिल्ली से शिमला का नौ घंटे का सफर अब 45 मिनट में तय होगा। इस सुविधा का लाभ खासतौर पर देशी व विदेशी पर्यटकों को होगा। सालों से वीरान पड़े शिमला के जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट में मई से पहले उड़ानें शुरू हो जाएंगी। यहां एलायंस एयर का 42 सीटर विमान उतरेगा। इसका टेस्ट ट्रायल भी सफल हो चुका है। अब जल्द ही एयर इंडिया की ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया में शिमला का नाम भी नजर आएगा। हालांकि अभी फ्लाइट का समय व टिकट कितने का होगा तय नहीं है। मगर इतना है कि 42 सीटर इस विमान की 19 सीटों का किराया औसतन 2500-2500 रुपये होगा।
रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम ‘उड़ान’ में हुआ प्रावधान ऐसा प्रावधान सरकार की रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम ‘उड़ान’ में है। शिमला एयरपोर्ट में नॉन शेड्यूल्ड उड़ानें तो हो रही हैं लेकिन शेड्यूल्ड फ्लाइट का पर्यटकों सहित प्रदेश के लोगों को भी लंबे समय से इंतजार है। बीते साल राज्य सरकार ने भी नौ सीटर नॉन शेडयूल्ड फ्लाइट शुरू की थी लेकिन किराया अधिक होने से यात्री नहीं मिले और उद्देश्य पूरा नहीं हो पाया।
एयर डेक्कन भी तैयार : टेस्ट ट्रायल सफल रहने के बाद जहां एलायंस एयर की फ्लाइट शिमला के लिए कभी भी शुरू हो सकती है। वहीं यह भी बताया जा रहा है कि एयर डेक्कन का विमान भी यहां जल्द उतरेगा। जिसके लिए भी बातचीत चल रही है। हो सकता है कि मई माह में एलायंस एयर व एयर डेक्कन की उड़ानें शिमला के लिए हों। हवाई अड्डा दुरुस्त : हवाई अड्डे के रन-वे की लंबाई 1164 मीटर थी। इसे करीब तीन सौ मीटर तक बढ़ा दिया गया है, जबकि चौड़ाई तीन मीटर है। हवाई पट्टी के विस्तार के साथ -साथ एयरपोर्ट के आधारभूत ढांचे को मजबूत किया गया है। 17 मार्च को डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया व भारतीय मौसम विभाग के अधिकारियों ने एयर इंडिया के चीफ पायलट की टीम के साथ यहां का दौरा किया था। टीम ने एयरपोर्ट को नियमित उड़ानों के लिए फिट करार दिया।पहले थी किंगफिशर की फ्लाइट
जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट पर करीब पांच साल पहले तक किंगफिशर का चालीस सीटर विमान उतरता था। जिसमें शिमला से दिल्ली व दिल्ली से शिमला तक की हवाई टिकट सात से 9 हजार रुपये तक थी। उसके बाद कोई शेड्यूल्ड फ्लाइट नहीं चल रही है। एयर इंडिया की एयरलाइन एलाइड सर्विसेज की टीम ने यहां सर्वेक्षण किया था, उसके तहत एटीआर-72 व एटीआर -12 सीटर विमानों को उतारा जा सकता है।ट्रायल सफल जुब्बड़हट्टी में जल्द ही शेड्यूल्ड फ्लाइट भी शुरू होगी। जिसके लिए एयर इंडिया से 17 सदस्यीय टीम आई थी, टेस्ट ट्रायल सफल रहा है। फ्लाइट का समय, किराया व कब से चलेगी इस संबंध में अभी कुछ लिखित में नहीं आया है।- एसएस मगीरवार, हवाईअड्डा निदेशक, जुब्बड़हट्टी शिमला।यह भी पढ़ें: हिमाचल में 16 स्टेट हाईवे खत्म ठेकों की राह खुलीयह भी पढ़ें: डीए केसः वीरभद्र के खिलाफ आरोपपत्र पर अदालत आज करेगी विचार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।