Move to Jagran APP

Shimla: क्रिसमस पर शिमला में पहले विंटर कार्निवाल का आज सीएम सुक्खू करेंगे आगाज, बड़ी संख्या में पहुंच रहे पर्यटक

शिमला जिला प्रशासन और शिमला पुलिस ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। शिमला शहर को खूबसूरत लाइट लगाकर सजाया गया है। नगर निगम शिमला के मेयर सुरेंद्र चौहान ने बताया कि कार्निवल में कल्चरल परेड का आयोजन होगा। इसमें एनजेडसीसी पटियाला के कलाकार और प्रदेश के कलाकार पारंपरिक लोक वाद्य यंत्रों के साथ लोकनृत्य प्रस्तुत करेंगे। इसके बाद लगभग 500 महिलाएं रिज मैदान पर महानाटी डालेंगी।

By Rohit Sharma Edited By: Mohammad Sameer Updated: Mon, 25 Dec 2023 06:30 AM (IST)
Hero Image
शिमला विंटर कार्निवाल आज से, सीएम करेंगे आगाज (file photo)
जागरण संवाददाता, शिमला। राजधानी शिमला में पहले विंटर कार्निवाल का आगाज सोमवार को होगा। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कार्निवाल का शुभारंभ करेंगे। सात दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में हिमाचल के अलग-अलग क्षेत्रों की सांस्कृतिक झलक देखने को मिलेगी।

ऐसे में देश-विदेश से आए सैलानी हिमाचली संस्कृति के दर्शन करेंगे। विंटर कार्निवाल से जहां हिमाचल की संस्कृति का प्रचार प्रसार होगा, वहीं जुलाई-अगस्त में आई प्राकृतिक आपदा से पूरी तरह प्रभावित हुए पर्यटन कारोबार को दोबारा पटरी पर लाने की कोशिश हो रही है।

बड़ी संख्या में पर्यटक शिमला पहुंच रहे

क्रिसमस, विंटर कार्निवाल और नववर्ष को देखते हुए सप्ताहांत में बड़ी संख्या में पर्यटक शिमला पहुंच रहे हैं। क्रिसमस और नववर्ष का स्वागत करने के लिए भी पर्यटकों की भारी आमद होने की संभावना है। इसे लेकर शिमला जिला प्रशासन और शिमला पुलिस ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। शिमला शहर को खूबसूरत लाइट लगाकर सजाया गया है।

नगर निगम शिमला के मेयर सुरेंद्र चौहान ने बताया कि कार्निवल में कल्चरल परेड का आयोजन होगा। इसमें एनजेडसीसी पटियाला के कलाकार और प्रदेश के कलाकार पारंपरिक लोक वाद्य यंत्रों के साथ लोकनृत्य प्रस्तुत करेंगे। इसके बाद लगभग 500 महिलाएं रिज मैदान पर महानाटी डालेंगी।

यह भी पढ़ेंः फ्रांस में एयरबस अटलांटिक के 700 से अधिक कर्मचारी पड़े बीमार, क्रिसमस डिनर के बाद बिगड़ी तबीयत

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।