Move to Jagran APP

Shimla Crime: घर का ताले तोड़ सोने और चांदी के गहने चोरी, कार्यक्रम में गए थे परिवार के सभी सदस्य

राजधानी शिमला में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। चोरी की एक और घटना सामने आई है। शातिरों ने घर का ताला तोड़कर लाखों रुपये के सोने व चांदी के गहने चोरी कर लिए। घटना उस समय हुई जब परिवार के सदस्य घर में नहीं थे।

By Jagran NewsEdited By: Sonu GuptaUpdated: Thu, 12 Jan 2023 10:49 AM (IST)
Hero Image
घर का ताले तोड़ सोने और चांदी के गहने चोरी
जागरण संवाददाता, शिमला: राजधानी शिमला में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। चोरी का ताजा मामला जतोग पुलिस चौकी के तहत शिल्ली गांव में मंगलवार रात को पेश आया है। शातिरों ने घर का ताला तोड़कर लाखों रुपये के सोने व चांदी के गहने चोरी कर लिए।

चोरी की घटना उस समय हुई जब परिवार के सभी सदस्य घर में नहीं थे। कीर्ति ठाकुर ने कहा कि मंगलवार रात वह अपने रिश्तेदार के घर कैथू गए थे। बुधवार सुबह जब लौटे तो घर का ताला टूटा हुआ था और सोने व चांदी के गहने चोरी हो गए थे। इसके अलावा कमरे में सारा सामान बिखरा पड़ा था।

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के घरों में लोगों से पूछताछ भी की। हालांकि अभी तक पुलिस को कोई सुराग नहीं लगा है। एसपी शिमला डा. मोनिका ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

  • घर, दुकान व व्यावसायिक परिसरों में सीसीटीवी कैमरे व एंटी थैप्ट अलार्म लगाएं।
  •   घर से बाहर जाते समय पड़ोसी व रिश्तेदार को बताएं तथा संपर्क बनाए रखें।
  •   यदि लंबे समय के लिए घर से बाहर जा रहे हों तो पुलिस को सूचित करें।
  •   गहनों व अन्य कीमती सामान को बैंक लाकर में रखें। घर के ताले व लाकर की चाबी साथ रखें।
  •   अज्ञात व संदिग्ध लोगों की तुरंत पुलिस को जानकारी दें।
  •   किसी भी व्यक्ति को किराये पर कमरा देने व काम पर रखने से पहले पुलिस से सत्यापन अवश्य करवाएं।
  •   कीमती सामान का बीमा करवाएं।
  •   जब भी बाहर घूमने जाएं तो इंटरनेट मीडिया पर लोकेशन व फोटो अपलोड न करें।

सर्दियों में बढ़ती हैं चोरी की वारदातें

शिमला शहर में सर्दियों की छुट्टियों के दौरान लोग किराये के कमरे खाली करके गांव चले जाते हैं। स्कूल व कालेज बंद होने के कारण शहर की आधी से ज्यादा आबादी गांवों की ओर पलायन कर जाती है। इससे खाली पड़े घर और आवासीय कालोनियां चोरों के निशाने पर आ जाती हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।