Move to Jagran APP

Shimla Landslide: पहले मिली पत्नी की डेड बॉडी, अब 4 दिनों बाद मिला प्रोफेसर का शव; हाथ की अंगूठी से हुई पहचान

शिमला के शिव बाड़ी मंदिर के पास हुए हादसे में राहत कार्य जारी है। 10 बजे के करीब मलबे में एक और शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान प्रोफेसर पीएल शर्मा के रूप में हुई है। यह हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में गणित विभाग के विभागाध्यक्ष थे। उनकी पत्नी का शव 2 दिन पहले मिल चुका है। हाथ में लगी अंगूठी से शव की शिनाख्त की गई बेटा लापता है।

By Jagran NewsEdited By: Nidhi VinodiyaUpdated: Thu, 17 Aug 2023 11:38 AM (IST)
Hero Image
Shimla Landslide: पहले मिली पत्नी की डेड बॉडी, अब 4 दिनों बाद मिला प्रोफेसर का शव
शिमला, जागरण संवाददाता। राजधानी शिमला के शिव बाड़ी मंदिर (Shimla Shiv Badi Temple) के पास हुए हादसे में राहत कार्य जारी है। सुबह 7 बजे एनडीआरएफ (NDRF), एसडीआरएफ (SDRF), पुलिस, होमगार्ड (Police Home Guard), स्थानीय लोगों ने राहत कार्य शुरू किया। 10 बजे के करीब मलबे में एक और शव बरामद हुआ है।

मृतक की पहचान प्रोफेसर पीएल शर्मा (Profesor PL Sharma dead Body found) के रूप में हुई है। यह हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में गणित विभाग के विभागाध्यक्ष थे। उनकी पत्नी का शव 2 दिन पहले मिल चुका है। हाथ में लगी अंगूठी से शव की शिनाख्त की गई उनका बेटा भी अभी लापता है।

8 से 10 लोगों के लापता होने की संभावना

इसके साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है। बता दे कि अंबाला से सेना का छोटा जेसीबी रोबोट को यहां पर मलबा हटाने के लिए लाया गया। खबर लिखे जाने तक राहत कार्य जारी था। मौके पर जैसे ही कोई शव मिलता है, शिनाख्त के वक्त गुमशुदा लोगों के परिजनों की व्याकुलता बढ़ जाती है। स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। अपनों की तलाश में लोग लापता लोगों की फोटो लेकर पहुंच रहे हैं। अभी भी मलबे में 8 से 10 और लोगों के लापता होने की आशंका है।

74 घंटों से तल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन

बीते 74 घंटे से चल रहे रेस्क्यू चला हुआ है। इस हादसे में अब तक मंदिर के पुजारी सहित 14 लोगों के शव बरामद किए गए। शिमला पुलिस ने लोगों से अपील की है कि हादसों के बाद जिनके स्वजन लापता हैं, वे पुलिस को इसकी सूचना दें, ताकि रेस्क्यू शुरू किया जा सके।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।