Move to Jagran APP

Shimla News: बिजली की लाइन बदलते वक्त हादसा, मजदूर की मौत, मजदूरों की लापरवाही से पेश आया हादसा

शिमला जिला के उप मंडल कुमारसैन में बिजली की लाइन बदलते वक्त हादसे में एक श्रमिक की मौत हो गई है। जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हुआ है। उसे उपचार के लिए आईजीएमसी रैफर कर दिया गया है। यहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

By Jagran NewsEdited By: Nidhi VinodiyaUpdated: Mon, 10 Apr 2023 10:43 PM (IST)
Hero Image
बिजली की लाइन बदलते वक्त हादसा, मजदूर की मौत, मजदूरों की लापरवाही से पेश आया हादसा
शिमला, जागरण संवाददाता : शिमला जिला के उप मंडल कुमारसैन में बिजली की लाइन बदलते वक्त हादसे में एक श्रमिक की मौत हो गई है। जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हुआ है। उसे उपचार के लिए आईजीएमसी रैफर कर दिया गया है। यहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा लापरवाही के कारण पेश आया है।

देवबंद का था घायल मजदूर 

पुलिस को दी शिकायत में शशि कुमार पुत्र ज्ञान चंद गांव व डाकघर बग्गी तहसील खुंडिया जिला कांगड़ा ने कहा कि वह राज्य बिजली बोर्ड के सब स्टेशन काना तहसील कुमारसैन में सहायक हेल्पर के पद पर कार्यरत है। उन्होंने कहा कि 9 अप्रैल को सुबह 11 बजे 22 केवी एचटी लाइन किंगल से काना को बदलने का काम किया जा रहा था। लाइन में करंट आने से जोर का धमाका हुआ। इसमें मजदूर जशीन उर्फ काला (23) पुत्र मुर्सलीन गांव व डाकघर बनेडाखास तहसील देवबंद जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश घायल होकर जमीन पर गिर गया।

आईजीएमसी रेफर किया गया

वहीं संजीत कुमार पुत्र हिमांशा गांव व डाकघर मोतीपुर व जिला मुजफ्फरनगर बिहार जो बिजली के खंभे में काम कर रहा था उसे भी करंट लगा। इन दोनों को तुरंत उपचार के लिए सिविल अस्पताल कुमारसैन ले जाया गया।जशीन उर्फ काला को मृत घोषित किया गया। जबकि संजीत कुमार को इलाज के लिए आईजीएमसी रेफर किया गया है।

इनपर हुआ मामला दर्ज 

पुलिस ने शिकायत के आधार पर संजीत कुमार पुत्र हिमांशा गांव व डाकघर मोतीपुर जिला मुजफ्फरनगर बिहार, अब्दुल रहमान पुत्र इरफज्ञन अली गांव व डाकघर बनेडाखास तहसील देवबंद जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश, दीपक कुमार पुत्र राजकुमार शाह गांव व डाकघर रंगीर छपरा तहसील महसी जिला मोतिहारी बिहार, धीरज कुमार पुत्र उदय सराह गांव व डाकघर रंगीर छपरा तहसील महसी मोतीपुर बिहार व अब्दुल करीम पुत्र मौसा गांव व डाकघर बनेडाखास तहसील देवबंद जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।