Move to Jagran APP

Shimla News: राहुल की यात्रा में भीड़ दिखाकर अपना दावा मजबूत करेंगे नेता, रैली के लिए कांग्रेसियों में होड़

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भीड़ जुड़ा कर कांग्रेस पूरे हिमाचल में बड़ा संदेश देने की तैयारी में हैं । इसके लिए कांग्रेस ने सभी नेताओं को इस रैली में आने के लिए कहा है। नेता अपनी ताकत दिखाने के लिए अपने साथ कार्यकर्ताओं को भी लाएंगे।

By Jagran NewsEdited By: Nidhi VinodiyaUpdated: Tue, 17 Jan 2023 05:39 PM (IST)
Hero Image
राहुल की यात्रा में भीड़ दिखाकर अपना दावा मजबूत करेंगे नेता
शिमला, जागरण संवाददाता : भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भीड़ जुड़ा कर कांग्रेस पूरे हिमाचल में बड़ा संदेश देने की तैयारी में हैं । इसके लिए कांग्रेस ने सभी नेताओं को इस रैली में आने के लिए कहा है। नेता अपनी ताकत दिखाने के लिए अपने साथ कार्यकर्ताओं को भी लाएंगे। अभी राज्य में नई सरकार का गठन हुआ है। सरकार में अध्यक्ष उपाध्यक्ष की तैनाती समय के साथ की जानी है । मंत्रियों के तीन पद भी खाली पडे़ हैं, ऐसे में उम्मीद है कि अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के तलबगार ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं को इस भीड़ में लाकर अपना दावा मजबूती से पेश करेंगे ।

हिमाचल में पूरा दिन 25 किलोमीटर की यात्रा करेगी

वही मंत्री पद के दावेदारों में भीड़ जुटाने की जंग रहेगी । राहुल गांधी बुधवार को 25 किलोमीटर हिमाचल में यात्रा करेंगे। शाम के समय इनकी जनसभा करने का कार्यक्रम भी है। ऐसे में जनसभा को सफल बना कर कांग्रेस 2024 की तैयारी में खुद को चुनावी समर में मजबूती से उतारने का प्रयास करेगी। इसके लिए शिमला, सोलन सिरमौर, कांगड़ा , बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, किन्नौर लाहौल सभी क्षेत्रों के वरिष्ठ और युवा नेता अपने अपने कार्यकर्ताओं को भारी संख्या के साथ लेकर वहां पहुंचने की तैयारी कर रहे हैं। राहुल गांधी की ये यात्रा सुबह सात बजे इंदौरा क्षेत्र के मीलवां में प्रवेश करेगी। हिमाचल में पूरा दिन 25 किलोमीटर की यात्रा करेगी और काठगढ़ मंदिर से होते हुए शाम के समय मलोट में पहुंचेगी। मलोट में राहुल गांधी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसमें हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के अलावा कैबिनेट मंत्री और विधायक सभी मौजूद रहेंगे।

124वें दिन हिमाचल में आ रहे हैं राहुल गांधी

राहुल गांधी राहुल गांधी की यात्रा 124 वें दिन हिमाचल में प्रवेश करेगी । पूरा दिन होते हुए जम्मू कश्मीर में प्रवेश करेगी । राहुल गांधी 150 दिन में 3500 किलोमीटर की यात्रा कर रहे हैं। राहुल गांधी की रैली और पैदल यात्रा की तैयारी को देखने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिहं सुक्खू ,राज्य अध्यक्ष प्रतिभा सिंह दोनों ही कांगड़ा के लिए रवाना हो गए हैं। मंगलवार को उन्होंने तैयारियों को लेकर अधिकारियों की बैठक भी ली है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।