Shimla Police: ड्रग माफियाओं पर एक्शन, एक साल में अब तक करोड़ों की संपत्ति फ्रीज; इतने तस्करों पर चला पुलिस का डंडा
Shimla Police पिछले एक साल में नशे का सेवन करने वालों और नशे की तस्करी करने वालों पर शिमला पुलिस का डंडा जमकर चला है। पिछले एक साल में पूरे प्रदेश में शिमला ही एक मात्र ऐसा जिला रहा है। जिसमें नशा तस्करी करने वालों पर सबसे ज्यादा कार्रवाई हुई है। वर्ष 2023 में शिमला पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत 424 मामले दर्ज किए हैं।
जागरण संवाददाता, शिमला। शिमला जिला में बढ़ती नशा प्रवृत्ति को रोकने के लिए शिमला पुलिस ने संकल्प लिया है। इसी संकल्प के तहत नशा का सेवन करने वालों और नशे की तस्करी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
पिछले एक साल में नशे का सेवन करने वालों और नशे की तस्करी करने वालों पर शिमला पुलिस का डंडा जमकर चला है। पिछले एक साल में पूरे प्रदेश में शिमला ही एक मात्र ऐसा जिला रहा है। जिसमें नशा तस्करी करने वालों पर सबसे ज्यादा कार्रवाई हुई है।
वर्ष 2023 में इतने मामले हुए दर्ज
वर्ष 2023 में शिमला पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत 424 मामले दर्ज किए हैं। इन मामलों में 676 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से 30 से ज्यादा महिलाएं भी शामिल है। इन तस्करों की करीब 2 करोड़ की संपति भी फ्रीज की गई है।यह भी पढ़ें: Himachal: नशा कारोबारी पुनीत महाजन तीन माह तक पुलिस हिरासत में, प्रदेश में पहली बार गृह सचिव ने जारी किए आदेश; जब्त होगी संपत्ति
इतना ही नहीं 150 के करीब गाड़ियां भी नशा तस्करों की जब्त की गई है। न सिर्फ शिमला जिला बल्कि प्रदेश से बाहर के तस्करों पर भी शिमला पुलिस ने हाथ डाला है। करीब 50 अतंराज्यीय तस्करों को भी शिमला पुलिस ने एनडीपीएस के मामलों में गिरफ्तार किया है।
एनडीपीएस के 424 मामलें
-676 लोगों की गिरफ्तारी - 30 महिलाओं की गिरफ्तारी- 2 करोड़ की संपत्ति फ्रीज- 150 से गाड़ियां की जब्त7 दिनों में 9 मामलें
वर्ष 2024 में भी शिमला पुलिस ने जिले से नशे का खात्मा करने के लिए संकल्प लिया है। इसके तहत अभी तक मात्र सात दिनों में एनडीपीएस के 9 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। इनमें करीब 20 लोगों को गिरफ्तार किया जा गया है। शिमला के पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि 2024 में भी शिमला पुलिस नशा तस्करों को पर कड़ी कार्रवाई करेगी। जिला में नशा रोकने के लिए एक रणनीति के तहत काम किया जा रहा है। इस रणनीति के तहत छोटे से बड़े सभी नशा तस्करों पर कार्रवाई होगी।नशे बेचकर समृद्ध होने का सपना छोड़े
जिला में नशा बेचकर लोग समृद्ध होने का सपना देख रहे है। उनके इस कृत्य से प्रदेश के हजारों युवकों का जीवन बर्बाद हो रहा है। अगर कोई नशा तस्कर यह सोचकर नशा बेच रहा है कि वह नशा बेचकर समृद्ध होगा, ताे शिमला पुलिस उस पर कड़ी कार्रवाई तो करेगी ही साथ ही उसकी संपति भी फ्रीज कर ली जाएगी।यह भी पढ़ें: हिमाचल में आसानी से मिलेंगे होटल, पर्यटन निगम के Hotels में शुरू होगी ऑनलाइन बुकिंग; जानें क्या मिलेगा फायदा ड्रग माफियाओं की कमर तोड़ने के लिए साल भर शिमला पुलिस लगातार कार्रवाई में लगी रही। इसका असर भी ग्राउंड जीरो पर नजर आया। बड़े स्तर पर ड्रग माफियाओं के खिलाफ हुई कार्रवाई के बाद शिमला में पहले आसानी से मिलने वाला ड्रग अब काफी हद तक गायब होता हुआ दिख रहा है।नशे पर नकेल कसने के लिए हमने संकल्प लिया है। इसी संकल्प के साथ हम काम कर रहे है। 2023 में नशे के खिलाफ शिमला पुलिस ने अच्छा काम किया है। 424 मामले दर्ज किए 676 लोगो को गिरफतार किया। 2 करोड़ की संपति भी फ्रीज की। 150 गाड़ियां भी जब्त की गई है। 2024 में भी इसी संकल्प के साथ शिमला पुलिस काम करेगी। जो लोग नशा बेच कर समृद्ध होने का सपना देखते हैं। वह बख्शे नहीं जाएगे। -संजीव गांधी, पुलिस अधीक्षक शिमला