Himachal News: सावधान! अब ओवर स्पीडिंग और शराब पीकर गाड़ी चलाना पड़ेगा महंगा, शिमला पुलिस हुई हाईटैक
Himachal News हिमाचल प्रदेश में अब ओवर स्पीडिंग और शराब पीकर गाड़ी चलाना महंगा पड़ेगा। शिमला पुलिस हाईटैक हो गई है। 25 पेट्रोलिंग मोटर साइकिलों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है। प्रथम चरण के दौरान लगभग 3.72 करोड़ रुपये की लागत से शिमला के लिए 19 और नूरपुर पुलिस जिला के लिए छह पेट्रोलिंग मोटर साइकिलें प्रदान की गई हैं।
जागरण संवाददाता, शिमला। Himachal Traffic Rules: शिमला में यातायात नियमों को तोड़ना और पुलिस जवानों से भिड़ना भारी पड़ेगा। सड़क पर यातायात नियमों का पालन करवाने वाले पुलिस जवान अब हाइटैक होंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि शिमला पुलिस को 29 हाई विजिबिल्टी क्षमता वाली 19 बाइक उपलब्ध हुई है।
वहीं दूसरी ओर शिमला जिला में पुलिस के लिए 30 हैंडहेल्ड स्पीड गन, 10 बॉडी वॉर्न कैमरे, 18 एल्को सेंसर, 30 वाहन संचालित गति संकेतों की स्थापना, 80 विस्तार योग्य अवरोध, 225 रिफ्लेक्टिव जैकेट, 115 रिचार्जेबल बैटन, 200 ट्रैफिक कोन, 70 इंटरलॉकिंग प्लास्टिक बैरिकेड और 30 सर्च लाइट उपलब्ध करवाई गई हैं।
25 पेट्रोलिंग मोटर साइकिलों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू रविवार को शिमला के चौड़ा मैदान से यातायात के सुचारू संचालन और सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत शिमला और नूरपुर पुलिस जिला के लिए हाई विजिबिलिटी क्षमता की 25 पेट्रोलिंग मोटर साइकिलों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सड़क सुरक्षा में सुधार के लिए अनेक नवीन कदम उठाए गए हैं।प्रथम चरण के दौरान लगभग 3.72 करोड़ रुपये की लागत से शिमला के लिए 19 और नूरपुर पुलिस जिला के लिए छह पेट्रोलिंग मोटर साइकिलें प्रदान की गई हैं। इसी तरह कांगड़ा और मंडी जिलों में सड़क सुरक्षा उपकरण उपलब्ध करवाए जाएंगे।
विभिन्न प्रकार के उपकरणों की खरीद जारी
सुक्खू ने कहा कि सरकार यातायात प्रवर्तन, निगरानी, बचाव और सड़क दुर्घटनाओं के लिए आपातकालीन प्रतिक्रिया में पुलिस की क्षमता में सुधार के लिए 27 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न प्रकार के उपकरणों की खरीद की जा रही है।यह भी पढ़ें: Himachal Disaster: बांध में चार दिन बाद मिला महिला का शव, कान की बालियों के फोटो देख छलक पड़े ग्रामीणों के आंसू
उपकरणों में राजमार्ग पेट्रोलिंग के लिए शिमला, कांगड़ा और मंडी के लिए 42 चार पहिया वाहन और कांगड़ा और मंडी के लिए 27 दो पहिया वाहन, क्षेत्र प्रवर्तन के लिए 14 इंटरसेक्टर वाहन, बचाव कार्यों के लिए रेकर वाहन और हैंडहेल्ड स्पीड गन, बचाव कार्यों के लिए हाइड्रोलिक उपकरण, आपातकालीन बैग, वाहन संचालित गति संकेत सहित विभिन्न उपकरण खरीदे जा रहे हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।