ये तो हद हो गई! शिमला के रिज मैदान पर लड़ाई के बीच स्वाद लेती दिखी हरियाणा की छोरी, बाल नोचते हुए Video वायरल
हिमाचल (Himachal News) के शिमला (Shimla Viral Reel) में हरियाणा की एक कंटेंट क्रिएटर लड़ाई के दौरान मौके का फायदा उठाते हुए वीडियो बनाकर वायरल हो गई है। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स उस कंटेंट क्रिएटर की जमकर आलोचना कर रहे हैं। एक एक्स यूजर ने तो वायरल गर्ल के खिलाफ कार्रवाई तक की मांग कर दी है।
लड़ाई के दौरान हरियाणा कंटेंट क्रिएटर ने लिए मजे
लड़ाई के दौरान कंटेंट क्रिएटर के द्वारा बनाई गई वीडियो हिमाचल के शिमला की बताई जा रही है। इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर ने शेयर किया है। वायरल वीडियो में एक लड़के और तीन लड़कियों को आपस में लड़ते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान एक-दूसरे का बाल भी नोचते नजर आ रहे हैं।कार्रवाई करने की उठी मांग
इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स कंटेंट बनाने वाली लड़की की जमकर आलोचना कर रहे हैं। एक और यूजर ने इस वीडियो के नीचे कमेंट करते हुए लिखा कि यह बहुत असंवेदनशील और अमानवीय हरकत है। बड़ा दुर्भाग्य है कि कानून के तहत ऐसे लोगों के खिलाफ कुछ भी नहीं किया जा सकता है।"इंटरनेट पर वायरल वीडियो में एक लड़की लड़ाई के दौरान रील बनाते हुए नजर आ रही है। इसे रोकने के बजाय वे इसका इस्तेमाल कर कंटेंट बनाने में लगी है। स्थानीय प्रशासन से अनुरोध है कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कानून बनाया जाए और हमारे सार्वजनिक स्थानों की सुरक्षा की जाए।"
Over the last 2-3 years, Shimla's Ridge has become a hotspot for cringe activities. Reel makers have taken over this place, and daily such nonsense videos are made.
— Nikhil saini (@iNikhilsaini) July 26, 2024
A viral video on internet shows a girl making a reel during a fight ! Instead of stopping it they use it to make… pic.twitter.com/K0XvvwuJ8H
यह भी पढ़ें: तेज रफ्तार गाड़ी से लटककर महिला को रील बनाना पड़ा महंगा, वीडियो वायरल के बाद हरकत में पुलिस, 2500 का चालान व लाइसेंस रदThis is so insensitive & inhumane. Pathetic. Unfortunately nothing can be done to such people in Law.
— Harshendra Verdhan (@iamharshendra) July 27, 2024