Move to Jagran APP

बर्फबारी देख खुद को नहीं रोक पाए नाना पाटेकर, हाथों में बर्फ उठाकर भगवान का किया धन्‍यवाद; शिमला में शुरू होगी फिल्म की शूटिंग

Nana Patekar हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के बीच दिनभर शूटिंग का दौर चलता रहा। इसी बीच शिमला में बर्फबारी हुई तो बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता नाना पाटेकर ने हाथ में बर्फ उठाकर ईश्वर का धन्यवाद किया। बॉलीवुड अभिनेता नाना पाटेकर इन दिनों शिमला में अपनी आने वाली फिल्‍म की शूटिंग कर रहे हैं। अचानक हुई बर्फबारी ने फिल्‍म की शूटिंग के लिए माहौल बना दिया।

By Himani Sharma Edited By: Himani Sharma Updated: Thu, 01 Feb 2024 04:23 PM (IST)
Hero Image
हाथों में बर्फ उठाकर भगवान का किया धन्‍यवाद
जागरण संवाददाता, शिमला। हिमाचल प्रदेश में हुई ताजा‍ बर्फबारी ने मौसम सुहाना कर दिया है। इसी बीच शिमला में बर्फबारी हुई तो बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता नाना पाटेकर ने हाथ में बर्फ उठाकर ईश्वर का धन्यवाद किया। दरअसल इन दिनों बॉलीवुड अभिनेता शिमला में अपनी आने वाली फिल्‍म 'जर्नी' की शूटिंग कर रहे हैं।

शिमला में गुरुवार को हुई बर्फबारी के बीच फिल्म की शूटिंग का दौर भी चलता रहा। आईस स्केटिंग रिंक में 'जर्नी' फिल्म के शूट फिल्माए गए। शूट में दिखाया गया कि नाना पाटेकर हाथ में बर्फ उठाकर ईश्वर का धन्यावाद कर रहे हैं। वहीं बैकग्राउंड में स्केटर स्केटिंग कर रहे हैं।

फिल्म का ये शूट बर्फबारी के बीच फिल्माया गया। राजधानी शिमला में जब बर्फबारी हो रही थी, तो उसी दौरान आईस स्केटिंग रिंक में फिल्म की शूटिंग भी हुई। शूटिंग के दौरान सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई थी। शूटिंग के दौरान पुलिस के जवान भी मौके पर मौजूद रहे।

जर्नी फिल्‍म की कर रहे है शूटिंग

बॉलीवुड अभिनेता नाना पाटेकर इन दिनों शिमला में है। वह जर्नी फिल्म की शूटिंग कर रहे है। इस फिल्म के मुख्य किरदारों में अभिनेता उत्कर्ष शर्मा, अभिनेत्री सिमरत कौर रंधावा भी है। इसके अलावा हास्य अभिनेता राजपाल यादव भी इस फिल्म में है।

यह भी पढ़ें: Himachal Snowfall: हिमाचल में बर्फ की चादर से ढके पहाड़, अटल टनल-मनाली सहित रोहतांग में चार फीट बर्फबारी; वाहनों की आवाजाही बंद

फिल्म का निर्देशन मशहूर निर्देशक अनिल शर्मा कर रहे है। वह गदर-2, जीनियस, सिंह साहब द ग्रेट और वीर फिल्मो का निर्देशन कर चुके हैं। इस फिल्म के कई सीन शिमला में शूट किए गए है। शिमला के रिज मैदान, मॉलरोड, कुफरी, मशोबरा और नारकंडा समेत कई जगहों पर फिल्म की शूटिंग हो रही है।

बर्फबारी ने बना दिया माहौल

फिल्म में आईस स्केटिंग रिंक का शूट होना था। शिमला में अचानक हुई बर्फबारी से इस शूट के लिए माहौल बना दिया। बताया जा रहा है कि अगर बर्फबारी नहीं होती तो फिर रिंक में कृत्रिम बर्फ जमाकर यह शूट होना था, लेकिन शिमला में अचानक हुई बर्फबारी के लिए अचानक माहौल बन गया। बर्फबारी के बीच शूटिंग और स्केटिंग का रोमांच और ज्यादा बढ़ गया।

यह भी पढ़ें: Photos: हिमाचल में बर्फ से लदे पहाड़, सात जिलों में जमकर Snowfall; अगले पांच दिनों तक होगी बारिश-बर्फबारी, जानें IMD अपडेट

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।