Himachal Pradesh Snowfall: कुफरी-नारकंडा में हुआ हिमपात, किसानों और बागवानों के खिले चेहरे; और इतने दिनों तक खराब रहेगा मौसम
Snowfall In Himachal Pradesh हिमाचल प्रदेश के कुफरी और नारकंडा समेत ऊपरी शिमला में काफी बर्फबारी हुई। वहीं शिमला के मैदानी इलाके में बारिश होती रही। इस कारण हिमाचल प्रदेश के तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है। नारकंडा के साथ लगते हाटू पीक में करीब दो फीट बर्फबारी दर्ज की गई है। वहीं बर्फबारी के बाद पर्यटकों की संख्या में काफी ईजाफा हुआ है।
जागरण संवाददाता, शिमला। प्रदेश के कुफरी और नारकंडा समेत ऊपरी शिमला के कई क्षेत्रों में ताजा हिमपात (Snowfall In Himachal Pradesh) हुआ है। ऊपर शिमला की चोटियां बर्फ की चादर से ढक गई है। वहीं, राजधानी शिमला में बारिश का दौर जारी है। शनिवार को रात भर शिमला में बारिश का दौर चलता रहा तो वहीं ऊपरी शिमला के कई क्षेत्रों में बर्फबारी हुई।
बर्फबारी के कारण तापमान में आई गिरावट
नारकंडा के साथ लगते हाटू पीक में करीब दो फीट बर्फबारी दर्ज की गई है। चांशल घाटी में भी करीब एक-दो फुट हिमपात हुआ है। इसके अलावा रोहड़ू चौपाल और ठियोग के कई क्षेत्रों में हिमपात हुआ है। बर्फबारी के कारण तापमान में काफी ज्यादा गिरावट आ गई है। इसके कारण ठंड भी काफी बढ़ गई है।
किसानों और बागवानों को मिली राहत
बारिश हिमपात से जिला के किसानों-बागवानों को काफी राहत मिली है। यह हिमपात बागवानी के लिए जहां काफी ज्यादा फायदेमंद बताई जा रही हैं तो वहीं निचले क्षेत्रों में सब्जी उत्पादकों को भी बारिश से काफी ज्यादा राहत मिली है।ये भी पढ़ें: Himachal Cabinet Meeting: हिमाचल में मंत्रिमंडल बैठक छोड़ बाहर निकले दो मंत्री, इंटरनेट मीडिया पर खूब हो रही चर्चा
सात मार्च तक रहेगा मौसम खराब
बर्फ देखने की चाह में शिमला में भी अब सैलानियों की संख्या बढ़ने लगी है। इससे पहले होटलो में ऑक्यूपेंसी जहां 15 से 20 प्रतिशत तक आ गई थी, तो वहीं अब होटलों में 40 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी बताई जा रही है। मौसम विभाग की माने तो 7 मार्च तक मौसम खराब रहेगा, कल और परसों जहां हल्की बारिश के आसार हैं। इसके साथ ही 6 और 7 को फिर से भारी बारिश-हिमपात का येलो अलर्ट है।
ये भी पढ़ें: Himachal Weather: ऊपरी इलाकों में हिमपात तो निचले क्षेत्रों में भारी वर्षा, 444 सड़कें और 1015 ट्रांसफॉर्मर बंद
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।