Move to Jagran APP

Himachal Tourism: हिमाचल में छुट्टियों का स्‍पेशल पैकेज, राजधानी में पर्यटकों की उमड़ी भीड़; होटलों में बढ़ी ऑक्‍यूपेंसी

Himachal Tourism हिमाचल प्रदेश में छुट्टियों का स्‍पेशल पैकेज मिल रहा है। शिमला में सैलानियों की भारी संख्या के शिमला के पर्यटन कारोबारी खुश है। पिछले वर्ष जहां पर्यटन सीजन में मंदी के कारण सैलानियों को मायूस होना पड़ा था तो वहीं इस बार पर्यटन कारोबारी खुश है। पिछले कुछ दिनों से हर सप्ताहांत पर शिमला में सैलानियों की काफी संख्या में शिमला पहुंच रहे हैं।

By Rohit Sharma Edited By: Himani Sharma Updated: Sat, 13 Apr 2024 03:50 PM (IST)
Hero Image
हिमाचल में छुट्टियों का स्‍पेशल पैकेज, राजधानी में पर्यटकों की उमड़ी भीड़ (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, शिमला। Himachal Tourism News: छुट्टियों के पैकेज के चलते इस सप्ताहांत पर शिमला में सैलानियों की संख्या बढ़ गई है। बाहरी राज्यों के सैलानियों के लिए जहां शनिवार और रविवार 2 दिन की छुट्टियां हैं, तो वहीं हिमाचल में सोमवार को हिमाचल दिवस की भी छुट्टी हैं। ऐसे में बहुत से लोग परिवार के साथ शिमला घूमने पहुंच रहे हैं।

शिमला के पर्यटन कारोबारी खुश

शिमला में सैलानियों की भारी संख्या के शिमला के पर्यटन कारोबारी खुश है। पिछले वर्ष जहां पर्यटन सीजन में मंदी के कारण सैलानियों को मायूस होना पड़ा था, तो वहीं इस बार पर्यटन कारोबारी खुश है। पिछले कुछ दिनों से हर सप्ताहांत पर शिमला में सैलानियों की काफी संख्या में शिमला पहुंच रहे हैं। सप्ताहांत पर होटलों में ऑक्यूपेंसी भी 15 से 20 प्रतिशत तक बढ़ रही है।

होटल ऑक्‍यूपेंसी इतनी बढ़ी

आम दिनों में जहां ऑक्यूपेंसी 30 से 35 प्रतिशत तक हैं तो वहीं सप्ताहांत में आक्यूपेंसी 50 प्रतिशत तक पहुंच रही है। वहीं शिमला पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सप्ताहांत पर वाहनों की संख्या भी बढ़ रही है। हर सप्ताहांत पर हर दिन करीब 13 हजार वाहन शिमला पहुंच रहे हैं, जबकि आम दिनों में 9 से 10 हजार वाहन शिमला पहुंच रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Kangana Road Show: 'कांग्रेस है महिला और हिंदू विरोधी...', जोगेंद्रनगर में रोड शो के दौरान सुक्‍खू सरकार पर भड़कीं कंगना

बाहरी राज्यों में तपती गर्मी के कारण छुट्टियों के दौरान सैलानी भारी शिमला का रुख कर रहे हैं। न सिर्फ राजधानी बल्कि शिमला के साथ लगते अन्य पर्यटन क्षेत्रों कुफरी, नालदेहरा और नारकंडा में भी सैलानियों की काफी भीड़ है। ऐसे में पर्यटन कारोबार से जुड़े कारोबारियों को इस बार राहत मिली है।

सैलानियों को पसंद आ रहा शिमला का मौसम

बाहरी राज्यों में इन दिनों जहां गर्मी बढ़ रही है तो वहीं राजधानी शिमला में मौसम अभी भी ठंडा है। दिन के समय धूप खिलने से जहां मौसम सुहावना बना रहता हैं , तो वहीं सुबह और शाम के समय वातावरण में हल्की ठंड है। मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिमला में न्यूनतम तापमान 10 से 11 डिग्री के बीच में हैं, तो वहीं अधिकतम तापमान 20 डिग्री के आसपास हैं।

यह भी पढ़ें: Snowfall in Himachal: ताजा हिमपात से निखरे पहाड़, हिमाचल में लगा पर्यटकों का मेला; कारोबारियों के खिले चेहरे

यही कारण हैं कि बाहरी राज्यों से लोग शिमला व इसके साथ लगते पर्यटन स्थलों का रूख कर रहे हैं। खासकर पंजाब, हरियाणा और दिल्ली से काफी संख्याा में सैलानी शिमला पहुंच रहे हैं। इसके अलावा विदेशी सैलानी भी इस बार पिछले वर्ष के मुकाबले अधिक है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।